इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Home Ministry) । गृह मंत्रालय ने एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन को सुरक्षा की मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय के इस पहल से उनके लिए एयरलाइन की कमान संभालने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने विल्सन को सुरक्षा मंजूरी दे दी है। हालांकि, इस मामले पर एयर इंडिया की ओर से तत्काल कोई उत्तर नहीं आया है।
टाटा संस ने 12 मई को किया था नाम का एलान
गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार विदेशी नागरिकों सहित एयरलाइनों में प्रमुख कर्मियों की नियुक्ति के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी लेना अनिवार्य होता है। 12 मई को टाटा संस ने विल्सन को एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा किया था।
टाटा संस ने 27 जनवरी को घाटे में चल रही विमानन कंपनी का अधिग्रहण किया था। इससे पहले इस साल फरवरी में टाटा संस ने तुर्की एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी को एयर इंडिया का सीईओ एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा किया था। हालांकि, आयसी ने इस पेशकश को ठुकरा दिया था।
विल्सन कई कंपनियों में दे चुके हैं अपनी सेवाएं
गौरतलब है कि विल्सन सिंगापुर एयरलाइंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्कूटर एयर के सीईओ थे। विल्सन के पास एविएशन इंडस्ट्री में फूल सर्विस व कम लागत में विमान संचालन का 26 वर्षों का लंबा अनुभव प्राप्त है। विल्सन ने न्यूजीलैंड में कैंटरबरी यूनिवर्सिटी से मास्टर्स आफ कामर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का डिगी प्राप्त किया है।
विल्सन ने कहा कि एयरलाइन का सर्वश्रेष्ठ वर्ष आना अभी है बाकी
विल्सन ने 20 जून को एयर इंडिया के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एयरलाइन के लिए सर्वश्रेष्ठ वर्ष आना अभी बाकी हैं और इसे विश्वस्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए बड़े और छोटे, आसान और कठिन प्रयासों हमें करने होंगे। एयरलाइन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल के हफ्तों में विल्सन एयर इंडिया के विभिन्न कार्यालयों और कर्मचारियों से मिलते रहे हैं।
गत वर्ष अक्टूबर में प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से सरकार ने एयर इंडिया को टाटा संस की सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया था। एयर इंडिया की शुरूआत टाटा समूह ने 1932 में की थी और कंपनी का राष्ट्रीयकरण 1953 में किया गया था। तब से लेकर अब तक यह कंपनी कदम दर कदम आगे बढ़ती रही है।
ये भी पढ़े : पंजाब के गैंगस्टरों के लिए कनाडा बना सुरक्षित पनाहगाह
ये भी पढ़े : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व तीनों सेना प्रमुखों ने कारगिल युद्ध के वीरों को दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़े : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को मिलेंगे 13 नए जज, सुप्रीम कोर्ट ने की वकीलों के नाम की सिफारिश
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube