धूल-मिट्टी से हमारी रंगत कम हो जाती है और स्किन पोर्स में गंदगी भी जम जाती है हम में से कई की स्किन ऐसी होगी जो ऑयली और ड्राई दोनों ही प्रकार की स्किन में आती है। आज हम आपको घर पर स्क्रब बनाना बताने वाले हैं। जो आपकी त्वचा से गंदगी भी साफ करेगा और नया निखार भी देगा  आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह स्क्रब।

स्क्रब की सामग्री

ओट्स- 2 चम्मच

कच्चा दूध- 1/2 छोटी कटोरी

स्क्रब की विधि

सबसे पहले दो चम्मच ओट्स को मिक्सी में पीस लें।

अब एक कटोरी में ओट्स चेहरे की क्लीनिंग के लिए ओट्स स्क्रब और कच्चे दूध को अच्छे से मिक्स कर दें।

इस घोल को न ज्यादा गिला और न ही ज्यादा गाढ़ा करें।

अब आप इसे 10 मिनट तक हल्के हाथ से अपने चेहरे पर रगड़ें।

10 मिनट बाद अपने चेहरे को नार्मल पानी से धो दें।

आप इसे हफ्ते में दो दिन लगा सकती हैं।

आप चाहें तो इस स्क्रब को ज्यादा बनाकर दो तीन दिन के लिए स्टोर भी कर सकती हैं।

स्किन पर ओट्स के फायदे

ओट्स हमारी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है यह हमारी स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ रिपेयर भी करता है और पोलुशन की गंदगी को भी साफ करता है। ओट्स का इस्तेमाल करने से हमारी स्किन पर नया निखार आता है। यह हमारी स्किन के ऑयली भाग से गंदगी हटाता है और इसे साफ करता है।

कच्चे दूध के फायदे

दूध केवल पीने के लिए ही नहीं बल्कि हमारी त्वचा पर लगाने के लिए भी काम आता है। दूध में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन और मिनरल जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं कच्चे दूध के फायदे कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने से हमारे दाग-धब्बे और एक्ने कम होते हैं और यह स्किन को हाइड्रेट करता है। साथ ही आपकी ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज भी करता है।

ये भी पढ़े- Hot Drinks: सर्दी के मौसम में खुद को गर्म और हेल्दी रखने के लिए पिएं ये 6 टेस्टी ड्रिंक्स