टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन जल्द ही एक पंजाबी फिल्म में दिखाई देंगी। फिल्म का मान ‘हनीमून’ रखा गया है। हाल ही में जिसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में जैस्मीन के साथ गिप्पी ग्रेवाल लीड रोल में होंगे।
फैमिली ड्रामा पर आधारित है फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म ‘हनीमून’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसमें गिप्पी और जैस्मीन एक नव विवाहित कपल बने हैं जो किसी कारण शादी के रात अपना हनीमून नहीं मना पाते है। इसके बाद यह दोनों विदेश में हनीमून मनाने का फैसला करते हैं और इसका जिक्र अपने परिवार से करते हैं। परिवार के लोगों को पता ही नहीं होता कि हनीमून क्या होता है? इसके वे सब भी हनीमून पर जाने ज़िद हैं। इसके बाद घर के 13 सदस्यों वाला परिवार एक साथ हनीमून पर जाता हैं। फिल्म की कहानी तो काफि रोमांचक है आशा है की फिल्म देखने में भी इतनी ही रोमांचक होगी और फैंस को बेहद पसंद आएगी।
इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
आपको बता दें कि यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- Salman Khan को मारने के लिए नाबालिक को दी जा रही थी ट्रेनिंग, दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ने किया खुलासा