India News ( इंडिया न्यूज़ ) Israeli Ship Galaxy Leader Hijacked : इजरायल और हमास जंग के बीच यमन के हूती लड़ाकों ने इजरायली शिप को हाईजैक किया है।आपको बता दें कि हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में इस घटना को अंजाम दिया है। इजरायली सुत्रों का कहना है कि हूती लड़ाकों ने लाल सागर में इजरायल के स्वामित्व वाले एक जहाज को जब्त किया है। हालांकि हूती लड़ाकों का कहना है कि जहाज पर कोई इजरायली नागरिक मौजूद नहीं हैं। इससे पहले हूती समूह के प्रवक्ता याह्या सारिया ने कहा था कि हूती लड़ाके इजरायली जहाजों को निशाना बनाएगा। इस बीच सीरिया ने सभी देशों से ऐसे किसी जहाज के चालक दल पर काम कर रहे अपने नागरिकों को वापस बुलाने की गुजारिश की है। जहाज का नाम ‘गैलेक्सी लीडर’ हैं। बता दें, जहाज पर 22 लोग सवार थे लेक‍िन कोई भी इजरायली नागरिक सवार नहीं था।

अब्दुलमलिक अल-हौथी ने कही ये बात

वहीं अब्दुलमलिक अल-हौथी ने कहा था कहा, ‘लाल सागर में, खासतौर से बाब अल-मंडब और यमन के क्षेत्रीय जल के आसपास किसी भी इजरायली जहाज की लगातार निगरानी और सर्च करने को हम पूरी तरह से अलर्ट हैं।

ये भी पढ़े –

World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त फील्डिंग पर R Madhavan ने किया ट्वीट, लोगों ने कही ये बात

World Cup Final 2023: वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया को चीयर करते दिखे Deepika-Ranveer, देखें वीडियो

IND vs AUS का वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने अहमदाबाद पहुंची Sara Tendulkar, Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का वीडियो वायरल

Cricket World Cup 2023: विराट के आउट होते ही निराश हो गईं अनुष्का शर्मा, वायरल हुई तस्वीर