India News (इंडिया न्यूज),Kangana ranauts:हिमाचल प्रदेश के कांगू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिस घर में वह रहती भी नहीं हैं, उसका एक लाख रुपये का बिजली बिल आया है। यह उनका मनाली स्थित घर है जो खाली पड़ा है। वहीं, बिजली विभाग ने कंगना के आरोप को झूठा बताया है। एचपीएसईबीएल ने कहा कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने का है, जिसमें उनका पुराना बकाया भी शामिल है।
कंगना ने कांग्रेस को भ्रष्ट सरकार बताया। उन्होंने कहा कि जब भी उनकी सरकार सत्ता में रही है, बड़े घोटाले हुए हैं। उन्होंने 2जी घोटाले का भी जिक्र किया। भाजपा की तारीफ करते हुए कंगना ने कहा कि चांद पर दाग होते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री पर कोई दाग नहीं है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सदस्य कंगना ने एक जनसभा में हिमाचल प्रदेश में बढ़े बिजली बिलों को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की आलोचना की। कंगना ने कहा कि मुझे मनाली स्थित अपने घर का एक महीने का एक लाख रुपये का बिजली बिल मिला है। मैं वहां रहती भी नहीं हूं। कितनी बुरी स्थिति है।
एचपीएसईबीएल ने किया खुलासा
एचपीएसईबीएल ने कंगना के दावे को पूरी तरह से झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने (जनवरी और फरवरी 2025) का है। इसमें से 32,287 रुपये उनका पिछला बकाया है, जिसे इस बिल में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कंगना ने अक्टूबर से दिसंबर तक का अपना बिल समय पर नहीं भरा।
अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2024 का कंगना के घर का कुल बिजली बिल 82,061 रुपये था। उन्होंने कहा कि जनवरी और फरवरी का बिल 28 मार्च को चुकाया गया। इस दौरान कुल खपत 14,000 यूनिट थी। इससे यह साफ होता है कि कंगना के घर पर हर महीने बिजली की खपत बहुत ज्यादा थी। उनकी बिजली की खपत 5,000-9,000 यूनिट तक थी। उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बिजली बिल पर सब्सिडी भी मिलती है।