India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal: अगले महीने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। इसके ठिक पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।बता दें कि केजरीवाल के घर पर करोड़ों के खर्च को लेकर CAG की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्व सीएम के घर के मरम्मत पर 33 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए। अब इसे लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है जिसमे पता चला है कि अरविंद केजरीवाल के घर पर खली के आकार का एक टीवी मिला है।
खली के आकार की टीवी
बताया जा रहा है कि इस टीवी का आकार करीब 7 फीट है। यह एक सामान्य आदमी की हाईट से काफी ज्यादा है। वहीं बाजार में इस टीवी की कीमत करीब 24 लाख रूपये बताी जा रही है। इससे पहले बीजेपी दिल्ली के पूर्व सीएम के घर को ‘शीशमहल’ बताकर प्रचार कर रही है। बता दें WWE के बड़े रेसलर रह चुके भारत के खली की लंबाई सात फीट से ज्यादा है। अरविंद केजरीवाल के घर पर मिला टीवी उनकी ऊंचाई के करीब बताया जा रहा है।
लीक हो गई CAG की रिपोर्ट
हालांकि जिस CAG रिपोर्ट का हवाला देकर केजरीवाल पर आरोप लगाए गए हैं, उसे अभी तक दिल्ली विधानसभा में पेश भी नहीं किया गया है। दावा किया जा रहा है कि CAG की यह रिपोर्ट मीडिया में लीक हो गई, जिसके आधार पर यह जानकारी सामने आ रही है। नियमों के मुताबिक, सदन में पेश किए जाने से पहले सीएजी रिपोर्ट जारी नहीं की जा सकती। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सीएम हाउस में जकूजी (बाथ टब) से लेकर स्पा तक सब कुछ है।
शीशमहल भ्रष्टाचार का प्रतीक-पीएम मोदी
सीएजी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली सीएम हाउस पर तय लागत से 342 फीसदी ज्यादा पैसा खर्च किया गया। खुद पीएम मोदी ने अपनी रैली में अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उनके घर को शीशमहल कहा था। उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को आपदा करार दिया था। सीएजी रिपोर्ट में जीर्णोद्धार के सभी चरणों में कई तरह की अनियमितताओं का जिक्र किया गया है। यह रिपोर्ट अभी दिल्ली विधानसभा में पेश की जानी है। इसलिए इसे अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की थी और कहा था कि शीशमहल (सीएम आवास) भ्रष्टाचार का प्रतीक है।
5.5 करोड़ रुपये में होना था जीर्णोद्धार
सीएजी रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएम हाउस के जीर्णोद्धार का टेंडर 8.62 करोड़ रुपये में दिया गया था। इसकी अनुमानित लागत 7.61 करोड़ रुपये थी। इसमें 13.21 प्रतिशत की वृद्धि की गई। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जब अरविंद केजरीवाल के घर का काम पूरा हुआ तो यह अनुमानित लागत से 342.31 प्रतिशत अधिक पाया गया। इसे टेंडर राशि से 290.49 प्रतिशत अधिक पर पूरा किया गया।
पाकिस्तान से छिन जाएगी Champions Trophy की मेजबानी! लीक हुआ बदहाली का वीडियो, थू-थू कर रही है दुनिया