India News (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार बस कुछ ही देर में खत्म हो जाएगा। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। रुझानों में BJP बढ़त हासिल करती दिख रही थी। वहीं विनेश फोगाट की जीत को लेकर बजरंग पुनियाने बधाई दी है। बजरंग पुनिया ने पोस्ट कर लिखा कि “देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई। यह लड़ाई सिर्फ़ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ़ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ़ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी। यह लड़ाई देश की सबसे मज़बूत दमनकारी शक्तियों के ख़िलाफ़ थी। और विनेश इसमें विजेता रही।”
जुलाना विधानसभा सीट से पहलवान विनेश फोगाट ने जीत दर्ज कर ली है। 15 राउंड की काउंटिंग के बाद उन्होंने बीजेपी के योगेश कुमार को 5 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है।बता दें जुलाना विनेश फोगाट का ससूराल है जहां से कांग्रेस ने इस बार ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट को मैदान में उतारा था।
बीजेपी को 49 सीटें पर आगे
जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ेंगी तस्वीर साफ हो जाएगी। रुझानों में बीजेपी को 49 सीटें पर आगे है। वहीं कांग्रेस को 35 सीटों से आगे है । पिछली चुनाव में 10 सीटें जीतने वाली जेजेपी का इस बार खाता भी नहीं खुला पाया है। आज शाम 2-3 बजे तक तस्वीर बिल्कुल साफ हो जाएगी की राज्य में कौन सी पार्टी ने कितनी सीटें मिली है।
जयराम रमेश ने लगाया आरोप
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा में भी चुनाव आयोग डेटा धीमी गति से अपडेट कर रहा है। क्या बीजेपी पुराना डेटा और गुमराह करने वाले ट्रेंड्स के जरिए प्रशासन पर दबाव डालना चाहती है। बता दें 12 बजे तक BJP 50 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं रुझानों में APP का खाता भी नहीं खुल पाया है। जबकि अन्य 5 सीटों पर आगें हैं।
Bihar News: शराबंदी मामले पर JDU के मनीष वर्मा ने घेरा जन सुराज के प्रशांत किशोर को, जानें क्या कहा