कांग्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से डॉ आसिफ खांडे के नेतृत्व में सैकड़ों नेताओं ने प्रखंड अध्यक्ष, पदाधिकारी सरपंच ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया और श्रीनगर में गुलाम नबी आजाद की पार्टी डीएपी (Democratic Progressive Azad Party) में शामिल हो गए.

इस अवसर पर आजाद ने कहा कि खांडे के शामिल होने से पार्टी में नया रक्त संचार होगा और इसके कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा. आज़ाद ने कहा, हम सब मिलकर विकास के इस मार्च को आगे बढ़ाएंगे, उन्होंने कहा कि अगर चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो रामबन जिले की शेष विकास परियोजनाओं को ट्रिपल शिफ्ट में पूरा किया जाएगा.

आज़ाद ने कहा कि जब मैं तत्कालीन जम्मू (Jammu) और कश्मीर (Jammu and Kashmir) राज्य का मुख्यमंत्री (Chief Minister) था तो मैंने सुनिश्चित किया कि इस रामबन जिले को विशेष रूप से बनिहाल को सभी आवश्यक विकासात्मक परियोजनाएँ मिलें. हमने अस्पतालों, स्कूलों, सड़कों, कॉलेजों और अन्य अधोसंरचनात्मक परियोजनाओं की स्वीकृति के बाद निष्पादन के कार्यों को गति दी. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि चुनाव के बाद जब हम सत्ता में वापस आएंगे तो यह जिला आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन जाएगा.

आज़ाद ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य जम्मू (Jammu) कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य पर युवाओं को बढ़ावा देना है और प्रभावशाली और शिक्षित युवाओं के शामिल होने के साथ, डीएपी यूटी की प्रमुख राजनीतिक ताकत बन रही है. उन्होंने कहा कि डीएपी युवाओं की पार्टी है और युवाओं को देश का भविष्य होने के कारण नए रक्त को प्रोत्साहित करती है.

बता दें एक दिन पहले ही कांग्रेस को अलविदा कहने वाले 17 नेताओं ने दोबारा कांग्रेस का दामन थामा था. इसमें पूर्व डिप्टी सीएम ताराचंद समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने इस मौके पर कहा था कि ये कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है. भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू -कश्मीर जाने से पहले ये बड़ी बात है. वहीं, गुलाम नबी आजाद को लेकर उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस की विचारधारा के साथ हैं और जो भारत जोड़ो यात्रा में आना चाहते हैं, वो आ सकते हैं.