India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति गठबंधन में गतिरोध जारी है। जो सुलझने की बजाए उलझते जा रहा है। बता दें कि, प्रदेश में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भी सरकार गठन की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। इस बीचशिवसेना नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने एक बार फिर साफ कहा है कि राज्य की जनता उन्हें सीएम के तौर पर देखना चाहती है। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि अगर अजित पवार की एनसीपी को गठबंधन में नहीं लाया जाता तो उनकी पार्टी 90 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ती और उनकी सीटें ज्यादा होतीं।

यूपी में बढ़ गया एक और जिला! पहले थे 75 जिले अब हुए इतने, जानें क्यों हुआ ऐसा ऐलान?

मैं जनता का सीएम हूं- शिंदे

एकनाथ शिंदे ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि मैं जनता का सीएम हूं। मैं कहता रहा हूं कि मैं सिर्फ सीएम नहीं हूं बल्कि आम आदमी हूं। मैं लोगों की समस्याओं और उनके दर्द को समझता हूं और मैंने उन समस्याओं को सुलझाने की कोशिश की है। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं, इसलिए लोगों का मानना है कि मुझे सीएम बनना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ, बीजेपी 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी कर रही है। ऐसे में शिंदे का यह बयान काफी अहम हो जाता है।इस दौरान उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को याद दिलाया कि उनके नेतृत्व में महायुति ने राज्य में विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक लड़ा था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, उनकी पार्टी उसे स्वीकार करेगी।

महायुति सरकार को मिली अपारसफलता

बता दें कि, शिंदे ने यह बात सतारा जिले के अपने गांव दरे में पत्रकारों से बात करते हुए कही। दरअसल, गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद शिंदे अपने गांव गए थे। वहां बताया गया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। फिर वे रविवार को ठाणे लौट आए। शिंदे ने कहा कि महायुति सरकार को जैसी सफलता मिली है, वैसी आज तक किसी अन्य पार्टी को नहीं मिली है। विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा गया था। दोनों उपमुख्यमंत्री और अन्य सहयोगी मेरे साथ थे। हमें बड़ी जीत मिली।उन्होंने आगे कहा कि असमंजस की कोई स्थिति नहीं है। मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सीएम पद को लेकर नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, वह उन्हें स्वीकार्य होगा।

Traffic Advisory : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर होगा संग्राम…प्रशासन ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, जाने कहां पर रहेगा डायवर्जन