India News (इंडिया न्यूज),Rajnath Singh:राजनाथ सिंह ने इमरजेंसी के दौर के दौरान उनके साथ हुई क्रूरता को लेकर एक साक्षात्कार में बात की। उन्होने सक्षात्कार में बताया कि कैसे जब वो जेल में थे तो उनकी मां की मौत हो गई लेकिन उन्हे क्रिया कर्म के लिए घर नहीं जाने दिया गया। जिसके बाद उन्होने जेल में ही अपने बाल बनावाएं। उन्होने बताया कि उनकी मां 27 दिन तक हॉस्पिटल में थी लेकिन उनसे मिलने नहीं दिया गया।
मेरी मां का ब्रेन हेमरेज हो गया-राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि इमरजेंसी जब एक साल संमाप्त होने लगी तब मेरी मां ने कहा कि अब तो वो (राजनाथ सिंह) आ जाएंगे तब उनसे बताया गया कि नहीं इमरजेंसी 1 साल के लिए बड़ा दिया गया है वो नहीं आ पाएंगे तो उसी के कारण मेरी मां को ब्रेन हेमरेज हो गया। वो 27 दिन हॉस्पिटल में रहीं और फिर उनका देहांत हो गया लेकिन मै आ नहीं सका। मेरी रिहाई नहीं हुई मुझे पेरोल ही नहीं दिया गया।
मैने जेल में बाल बनवाया-राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि मैने अपना बाल वगैरह जो भी सिर का बाल बनवाना था वो जेल में ही बनवाया। मुझे क्रिया कर्म के लिए भी नहीं भेजा। और वो लोग हमारे ऊपर तानाशाही का आरोप लगाते हैं कल्पना करिए। परिवार के लोगों ने उनका क्रिया कर्म किया। मै नहीं पहुंच पाया मै अपनी मां से नहीं मिल पाया। 27 दिन तक मेरी मां हॉस्पिटल में थी माता आनंद बाई हॉस्पिटल वाराणसी में फिर भी मिलने नहीं दिया गया।