India News (इंडिया न्यूज), S-400 Air Defence System : भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तानी आतंकी और सेना को भारी नुकसान हुआ है। भारतीय वायुसेना ने आतंकी ठिकानों के अलावा पाक सेना के कई एयरक्राफ्ट को भी तबाह किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 10 मई को भारत की तरफ से किए गए हवाई हमलों ने दुश्मन के इलाके में 315 किलोमीटर अंदर एक पाकिस्तानी SAAB-2000 अर्ली वार्निंग एयरक्राफ्ट (AWACS) को नष्ट कर दिया।

इस हमले में पाकिस्तानी लड़ाकू विमान और एक सैन्य परिवहन विमान भी मार गिराया गया था। 10 मई को भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के दौरान एक सी-130जे मीडियम लिफ्ट परिवहन विमान, एक जेएफ-17 लड़ाकू विमान और 2 एफ-16 लड़ाकू विमानों को हवा और जमीन पर मार गिराया गया था।

एस-400 ने दिखाया अपना दम

रिपोर्ट्स के मुताबिक आदमपुर में तैनात एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को ऑपरेशन के दौरान 11 बार सक्रिय किया गया। आपको बता दें कि रूसी एस-400 को 40-एन6 मिसाइलों का इस्तेमाल करके 400 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्यों को भेदने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें 250 किलोमीटर की रेंज वाली 48-एन6 मिसाइलें भी हैं। एस-400 में एक साथ 80 लक्ष्यों को भेदने की क्षमता है।

SCALP और ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलों के आगे ढेर हुआ PAK

भारतीय वायुसेना की SCALP और ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलें अपनी गति और सटीक निशाने के लिए जानी जाती हैं। और 10 मई को उन्होंने यह साबित भी कर दिया। इन मिसाइलों ने पाकिस्तानी सेना के एयरबेस पर कहर बरपाया। भारतीय सेना का पहला निशाना चकलाला का नूर खान एयरबेस था, जिसने पाकिस्तान के उत्तरी एयर कमांड कंट्रोल नेटवर्क को तबाह कर दिया। इसके बाद जैकोबाबाद और भोलारी एयरबेस पर आखिरी हमले किए गए।

10 मई को आठ घंटों तक पाकिस्तान में ऐसा क्या हुआ था? शहबाज को रोज रात आते हैं डरावने सपने, सामने आई आंदर की बात

देश में एक और गद्दार, इंडियन आर्मी की खुफिया सुरक्षा में लगा रहा था सेंध, गुजरात में ATS ने धर दबोचा पाकिस्तानी जासूस