India News (इंडिया न्यूज), IANS Survey On Operation Sindoor:जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आतंक की कमर तोड़ दी, आतंकियों के 9 ठिकानों के साथ-साथ पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया। जिसका भारतीय सेना ने साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। इस बीच एक सर्वे भी सामने आया है। दरअसल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने न केवल भारत की सामरिक क्षमता को प्रदर्शित किया, बल्कि वैश्विक मंच पर देश की छवि को भी मजबूत किया। ‘आईएएनएस मैटराइज’ के हालिया सर्वे के अनुसार, 73 प्रतिशत लोगों का मानना ​​है कि इस ऑपरेशन ने भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को और मजबूत किया है। वहीं, इस ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री मोदी और भी मजबूत नेता के रूप में उभरे हैं।

सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आईएएनएस मैटराइज ने एक सर्वे कराया था। जिसमें 7463 लोगों ने अपनी राय व्यक्त की, इन लोगों में 4,702 पुरुषों और 2,761 महिलाएं शामिल हैं। इस सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि क्या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से दुनिया में भारत की छवि और मजबूत हुई है? इस सवाल का जवाब देते हुए 73 प्रतिशत लोगों ने माना है कि इस ऑपरेशन ने भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को और मजबूत किया है, जबकि 16 प्रतिशत का कहना है कि यह प्रभाव कुछ हद तक सकारात्मक था।

नंगा कर बीच सड़क पर Boyfriend को कुत्तो जैसा पीटा, राक्षसनी गर्लफ्रेंड का ये रूप देख कांप गया मर्द समाज, Viral हो रहा वीडियो

19 प्रतिशत लोगों ने दी ये राय

वहीं, 19 प्रतिशत लोगों की राय है कि इस ऑपरेशन का भारत की छवि पर कोई खास असर नहीं पड़ा और 2 प्रतिशत लोग इस मुद्दे पर अनिश्चित दिखे। इसके अलावा, 69 प्रतिशत लोगों ने यह माना कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि मजबूत हुई है। सर्वे के अनुसार, 69 प्रतिशत लोगों का मानना ​​है कि इस ऑपरेशन से पीएम मोदी की वैश्विक छवि मजबूत हुई है, जबकि 26 प्रतिशत का कहना है कि उनकी छवि में कोई बदलाव नहीं आया है और 5 प्रतिशत इस बारे में अनिश्चित हैं।

पीएम मोदी की बढ़ी लोकप्रियता

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता पर पड़ने वाले असर के बारे में 74 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि लोकप्रियता बढ़ी है। 11 प्रतिशत का मानना ​​है कि लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है, जबकि 10 प्रतिशत का मानना ​​है कि लोकप्रियता में कमी आई है। इसके अलावा 5 प्रतिशत लोग इस बारे में कुछ नहीं जानते या कह नहीं सकते।

हड्डियों को लोहा-लाट बना देते हैं ये 6 सुपरफूड्स! नस-नस को बना देंगे फौलाद, बस 2 महीने में बनेगी सॉलिड बॉडी

क्या भारत परमाणु कवच को तोड़ने में सफल रहा है?

आईएएनएस मैटराइज सर्वे में पूछा गया एक और सवाल यह था कि क्या भारत पाकिस्तान के परमाणु कवच को तोड़ने में सफल रहा है? मैटराइज सर्वे के अनुसार, 78 प्रतिशत लोगों ने इस सवाल का जवाब ‘हां’ में दिया। उनका मानना ​​है कि भारत अपने इस रणनीतिक लक्ष्य में पूरी तरह सफल रहा। वहीं, 18 फीसदी लोगों का मानना ​​है कि भारत को इस दिशा में कुछ सफलता मिली है, जबकि 4 फीसदी लोगों को लगता है कि भारत इस प्रयास में सफल नहीं हो सका। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था।

भारत के इस खूंखार दोस्त को दबा रहे 22 देश, प्रेशर में आकर Netanyahu ने वो कर दिया…जिसकी किसी को नहीं थी उम्मीद