इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

IAS Topper Tina Dabi to Marry Pradeep Gawande Today जयपुर में आज आईएएस टॉपर टीना डाबी डॉ प्रदीप गावंडे के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। जयपुर के एक 5-सितारा होटल में शानदार तैयारी की गई है। मेहमानों के स्वागत के लिए भी खास तैयारियां की गई हैं।

माना जा रहा है कि जयपुर में होने जा रही इस हाई-प्रोफाइल शादी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वरिष्ठ नौकरशाहों और वीवीआईपी समेत कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। डाबी और गावंडे दोनों के परिवार के सदस्य इस शादी के लिए बहुत उत्साहित हैं।

सज गया है होटल हॉलिडे इन

होटल को फूलों और लाइटिंग से पूरी तरह से सजा दिया गया है। आने वाले मेहमानों के रहने का खास इंतजाम भी किया जा चुका है। महिला गेस्ट के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। टीना (IAS Topper Tina Dabi) और प्रदीप की शादी को काफी हाई प्रोफाइल माना जा रहा है इसलिए तैयारी भी एकदम शानदार की गई है। शादी में राजस्थानी खाने के साथ ही चाइनीज, पंजाबी, मराठी, गुजराती व्यंजन भी मेहमानों को परोसे जाएंगे। इसके अलावा भी स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था है। (IAS Topper Tina Dabi News)

ये लोग होंगे शामिल

शादी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर कई कई केंद्रीय मंत्री भी पहुंचने वाले हैं। इसके अलावा कई बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे। सामने आए कार्ड के मुताबिक रिसेप्शन होटल हॉलिडे इन में होगा। होटल की आधिकारिक वेबसाइट आईएचजी के मुताबिक यह होटल जयपुर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हवाई अड्डे से कुछ ही मिनट की दूरी पर है। प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र की एक मराठी फैमिली से संबंध रखते हैं।

IAS Topper Tina Dabi to Marry Pradeep Gawande Today

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Also Read : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई तीन दिवसीय जिलों के दौरे पर Karnataka CM Bommai Embarks on 3 day Districts Tour

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube