India News ( इंडिया न्यूज़ ) Home remedies to get rid of rats at home : अगर घर में चूहों का आंतक बढ़ जाएं तो काफी दिक्कत हो जाती है। घर में एक भी चूहा घुस जाए तो आंतक मचाना शुरू कर देते है। जैसे कि चूहे कई चीजों को खराब कर देते हैं। जिसे हमें काफी परेशानी हो जाती है। लेकिन चूहों को घर से दूर भागने में कुछ घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ घरेलू उपाय जिनसे चूहे तुरंत भाग जाएंगे।

लाल मिर्च का करें इस्तेमाल

चूहों को घर से भगाने के लिए लाल मिर्च एक बेहतरीन उपाय है। बता दें, लाल मिर्च के प्रयोग से चूहे घर से भाग जाते है। इसके लिए चूहों के घूमने की जगह पर लाल मिर्च पाउडर या सुखा लाल मिर्च रख दें। जिसकी वजह से चूहे खुद ही दूर भाग जाते है।

प्याज का करें इस्तेमाल

चूहों को घर से भागने के लिए प्याज भी एक अच्छा उपाय है। क्योंकि चूहों को प्याज की गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इसलिए प्याज की गंध से चूहे घर से भाग जाते है। इसके लिए चूहों के घूमने की जगह पर प्याज का टुकड़ा रख दें। जिसकी वजह से चूहे खुद ही दूर भागने लगेंगे।

ये भी पढ़े-

Benefits of Betel Nut: सुपारी औषधीय गुणों से है भरपूर, इसके सेवन से सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

Benefits Of Ginger : इन गंभीर बीमारियों में रामबाण है अदरक, जानिए इसके सेवन करने का तरीका

Benefits of Tomatoes : स्किन के साथ आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है टमाटर, इन बीमारियों में है मददगार

इस मौसम में कच्ची हल्दी है बेहद फायदेमंद, जानिए इसके सेवन करने का सही तरीका

महिलाओं के लिए बेहद लाभदायक है किशमिश, इन बीमारियों की होगी छुट्टी

Government Jobs : इन 10 विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, बिना वक्त गवाएं जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी