India News (इंडिया न्यूज), Covid-19 Test Health Advisory : कोरोना वायरस ने भारत में एक बार फिर से अपनी दस्तक दे दी है। कई राज्यों में तेजी से इसके मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि ज्यादातर मामले सामान्य हैं और मरीजों को कोई खतरा नहीं है। वहीं अब सभी को कोरोना के लक्षण को लेकर सवाल आ रहे हैं।
पांच साल पहले कोरोना वायरस के शुरुआती दौर में गंध-स्वाद का पता न चलने को सबसे प्रबल लक्षण माना जाता था, लेकिन अब इसके लक्षणों में बदलाव देखने को मिल रहा है।
इसके ऊपर से बदलते मौसम की वजह से तमाम लोगों को वायरल फीवर, खांसी-जुकाम या गले में खराश जैसे परेशानियों से जूझ रहे हैं, लेकिन कहीं ये कोरोना तो नहीं, बढ़ते मामलों को देखते हुए ये सवाल हर आम व्यक्ति के दिमाग में कौंधने लगता है।
क्या हैं इसके लक्षण?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि कोविड का NB.1.8.1 बिल्कुल भी गंभीर नहीं है, लेकिन इसके लक्षणों में घुटन, हर समय थकान महसूस होना, बुखार, जोड़ों में दर्द, नाक बंद होना, लगातार सिरदर्द, गैस से जुड़ी सामान्य समस्याएं शामिल हो सकती हैं।
दूसरी ओर, इसकी जांच की बात करें तो विशेषज्ञ का कहना है कि अब तक नए मरीजों में स्वाद और गंध का पता न चलने जैसे लक्षण नहीं पाए गए हैं। आप घर पर ही एंटीजन टेस्ट या RT-PCR टेस्ट करवा सकते हैं। लगातार हाइड्रेटेड रहें। पहचान पर नज़र रखें और अगर ऐसे लक्षण हैं तो घर से बाहर भीड़भाड़ वाली किराए की जगह पर न जाएं।
WHO ने इसको लेकर क्या कुछ कहा?
डब्ल्यूएचओ ने कोविड के एनबी 1.8.1 और एनएफ.7 जैसे वेरिएंट पर कहा है कि ये मामले सामान्य हैं और इन्हें लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। लेकिन इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है। भारत में भी केरल-कर्नाटक से लेकर तमिलनाडु-महाराष्ट्र तक कोरोना संक्रमण में उछाल आया है। हालांकि, इसके ज्यादातर मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत भी नहीं पड़ी।
95 फीसदी वयस्क आबादी का टीकाकरण हो चुका
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि देश में 95 फीसदी वयस्क आबादी को टीका लगाया जा चुका है। देश की 75 फीसदी आबादी को बूस्टर डोज भी मिल चुकी है। लेकिन सिर्फ 18 फीसदी को ही ओमिक्रॉन वैरिएंट से निपटने के लिए वैक्सीन मिली है। कोरोना के NB.7 वैरिएंट के मामले केरल, कर्नाटक जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में ज्यादा मिले हैं। जबकि NB.1.8.1 संक्रमण विदेशी यात्रियों में पाया गया है।
‘अलकायदा में हमारे देश में एक भी मुसलमान…’, गुलाम नबी आजाद का Pak पर बड़ा हमला, आतंकवाद पर जमकर धोया
चारधाम यात्रा पर मंडरा रहा कोरोना का संकट? उत्तराखंड में नए मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग सतर्क