India News (इंडिया न्यूज),New Delhi Railway Station Stampede:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात ट्रेनों में चढ़ते समय ऐसी भगदड़ मची कि इसमें 18 लोगों की मौत हो गई। पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने हादसे पर दुख जताया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच कई प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की पूरी कहानी बताई।
7 बजे से ही भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी-प्रत्यक्षदर्शी
जिस तरह से प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना को बयां किया है, उससे कहीं न कहीं रेलवे प्रशासन की लापरवाही नजर आ रही है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- शाम 7 बजे से ही भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। अगर प्रशासन उस भीड़ को नियंत्रित कर लेता तो भगदड़ नहीं मचती। क्योंकि भगदड़ रात 9:55 बजे हुई। कई यात्री बिना टिकट के ही ट्रेनों में घुसने लगे। उनके टिकट भी चेक नहीं किए गए।
प्लेटफॉर्म नंबर 12 से 16 के बीच थी सबसे ज्यादा भीड़- प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 12 से 16 के बीच भीड़ ज्यादा थी। भगदड़ वहीं हुई। जब रेलवे ने घोषणा की कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म 14 पर नहीं बल्कि 16 पर आ रही है तो सभी यात्री फुटओवर ब्रिज की तरफ भागे। वहीं, दो ट्रेनें जो लेट थीं, उनके यात्री भी वहां जमा थे। दूसरी ओर, रेलवे प्रशासन काउंटर टिकट पर टिकट बेच रहा था। हमें पता चला है कि प्रति घंटे 1500 टिकट बेचे जा रहे थे। अगर ट्रेनों में इतनी क्षमता नहीं थी, तो रेलवे को इतने टिकट नहीं बेचने चाहिए थे।
रेल मंत्री की उच्च स्तरीय बैठक
भगदड़ में घायल हुए लोगों को लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर रेल भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह बैठक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद बुलाई गई है। इस बैठक में रेल मंत्री को पूरी घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस बैठक में पूरी घटना की जानकारी दी जाएगी, घटना के घटित होने का क्रम और समय सारिणी बताई जाएगी। बैठक के दौरान रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी वैष्णव को सभी घटनाओं की पूरी जानकारी और घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी देंगे।
अब पर्यटक ले सकेंगे भारत-चीन सीमा क्षेत्र में घूमने की ऑनलाइन अनुमति, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन