India News (इंडिया न्यूज), Rare Dog Virus in Human: ब्रिटेन में आजकल कुत्‍तें से जुड़े ब्रुसेला कैनिस नामक जीवाणु संक्रमण हड़कंप मचा रखा है। यह वायरस अभी तक कुत्तों में ही सीमित था। लेकिन ब्रिटेन का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के रिपोर्टस के अनुसार तीन मामले यूके में सामने आने से हड़कंप मच गया है। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट में बताया गया कि यह रोग आमतौर पर कुत्तों में दर्द, लंगड़ापन और बांझपन का कारण बनता है। रिपोर्ट में बताया गया कि कुत्तों में आमतौर पर यह बीमारी पाई जाती है और इससे उनकी जान का खतरा भी पैदा हो जाता है।

हालांकि, यह वायरस का असर अब इंसानों में भी देखा जा रहा है। फिलहाल बीमारी का प्रसार होने के बावजूद इसका असर काफी हल्‍का देखा गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा बताया गया कि इसके परिणामस्वरूप लोगों को मेनिनजाइटिस और सेप्टीसीमिया हो नामक बीमारी हो सकता है।

दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया गया कि संक्रमण से ग्रस्त एक अन्‍य मामले में पीड़ित व्यक्ति पशु चिकित्सक के यहां काम किया करता था। लेकिन उसमें कोई लक्षण नहीं थे और नियमित परीक्षण के माध्यम से उसके अंदर इस वायरस के संक्रमण की पहचान की गई। 2020 की गर्मियों के बाद से, कुत्तों में ब्रुसेला कैनिस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ रही है। बताया गया कि इनमें से अधिकांश मामले पूर्वी यूरोप से ब्रिटेन आयात किए गए कुत्तों से जुड़े हैं।

Read Also:- Parliament Special Session Live. आज महिला आरक्षण बिल को लेकर दोनों सदनों में हो सकती है चर्चा