India News (इंडिया न्यूज), UP:उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर मोहल्ले में होली कार्यक्रम की योजना बना रहे लोगों पर दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप है कि उन्हें होली मनाने पर शव फेंकने की धमकी दी गई है। बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर, जोगी नवादा और चकमहमूद का इलाका मिश्रित आबादी वाला और संवेदनशील इलाका माना जाता है। इससे पहले भी सावन के महीने में यहां विवाद हुआ था। जब कांवड़ियों पर पथराव का मामला सामने आया था। इसी तरह एक नया विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि हजियापुर निवासी लक्ष्मण, मुन्ना, शनि और आकाश अपने मोहल्ले में होली कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर रहे थे। उसी समय मोहल्ले के ही अयान, सलमान, अमन, रेहान, भूरा और आलम समेत कई अन्य युवक वहां पहुंचे और उन पर अचानक हमला कर दिया।

चारों युवकों की पिटाई

आरोप है कि हमलावरों ने न सिर्फ चारों युवकों की पिटाई की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। दूसरे समुदाय के आरोपियों ने धमकी दी कि अगर होली मनाई तो लाशें बिछा देंगे। इस घटना में लक्ष्मण, मुन्ना और आकाश घायल हो गए। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। लक्ष्मण और उसके दोस्तों का कहना है कि हमलावर जानबूझकर होली से पहले इलाके का माहौल खराब करना चाहते हैं।

एफआईआर दर्ज

घटना के बाद बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस सतर्क है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। इस इलाके में पहले भी सांप्रदायिक तनाव देखने को मिल चुका है। सावन के दौरान जोगी नवादा में विवाद के चलते पथराव और फायरिंग की घटनाएं हुई थीं।

तलाश में जुटी पुलिस

उस समय हालात को काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। अब होली से पहले एक और विवाद सामने आने पर प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। उधर, बारादरी थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार इलाके पर नजर रख रही है।

Flying Car: हवाई जहाज को भूल जाइये, मार्केट में आया आसमान में उड़ने वाला कार, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें, मात्र 13 हजार रुपये में अभी करें बुक

मुझे मत मारो, मैं तुम्हारी पत्नी हूं…,’ शादी के कुछ दिन बाद ही पति ने दिखाया असली रंग, हैवानिय की हदें पार