India News (इंडिया न्यूज), Delhi NCR Pollution : दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं। लेकिन इससे जल्दी कोई फायदा होते हुए दिखाई नहीं दे रहा है। राजधानी दिल्ली में एक्यूआई 500 के पार जा चुका है। लोग इस प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करने के अलावा और भी तरीके ढूंढ रहे हैं। लोग ऐसे इलाकों में जा रहे हैं जहा पर एक्यूआई कम है। क्या आप जानते हैं कि इस वक्त दिल्ली एनसीआर में सबसे कम एक्यूआई किस जगह पर है?, शायद नहीं जानते होंगे हम आपको बताते हैं। इस वक्त आपको श्मशान घाट पर प्रदूषण मुक्त हवा स्वच्छ हवा मिल जाएगी। यहां का एक्यूआई 100 से भी कम सिर्फ 83 है।
श्मशान घाट में मिल रही स्वच्छ हवा
प्रदूषण के चलते राजधानी में पहले ग्रैप-3 और अब ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। बच्चों की सेहत को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है, पेट्रोल और डीजल से चलने वाली बसें बंद हो गई हैं। वहीं इसके उलट गुरुग्राम के एक श्मशान घाट का एक्यूआई 83 दर्ज किया गया है। हैरानी की बात है कि गुरुग्राम के अन्य इलाकों का एक्यूआई 300 के पार है, लेकिन श्मशान घाट का एक्यूआई 100 के अंदर है।
सरकार कृत्रिम बारिश की योजना पर कर रही काम
प्रदूषण से छूटकारा पाने के लिए दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश करवाने की योजना विचार कर रही है। इसके लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चिट्ठी लिखकर आदेश मांगा है। अगर केंद्र सरकार की तरफ से ग्रीन सिंग्नल मिल जाता है तो फिर कृत्रिम बारिश करवाने का जिम्मा आईआईटी कानपुर को दिया जाएगा। इससे पहले भी पिछले साल कृत्रिम बारिश कराई जानी थी, लेकिन बाद में इसे कैंसिल कर दिया गया था। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो यह पहला मौका होगा, जब दिल्ली में कृत्रिम बारिश होगी।
मंदिर में घुस गया मुस्लिम जोड़ा, चुपके से पढ़ा निकाह, मियां-बीवी की इस हरकत से मच गया बवाल