इंडिया न्यूज़: (Options After Engineering) देश के कई राज्यों में 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए जा चुके हैं। वहीं कई राज्य अभी बाकी है और जल्दी उनके भी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। लेकिन 12वीं पास होने के बाद अक्सर बच्चों में इस बात को लेकर काफी उलझन रहती है। कि इसके बाद वह किस फील्ड में जाएं और कहां एडमिशन ले। अक्सर लोग इंजीनियरिंग कॉलेजों में जाना चाहते हैं। जिसके लिए लोगों को यह समझ पाने में दिक्कत आती है कि, कौन सा कॉलेज बेस्ट है। जिसमें वह एडमिशन ले जिससे आगे का फ्यूचर अच्छा रहे। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ कॉलेजों के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बेस्ट है।
1) वीआईटी यूनिवर्सिटी, वेल्लोर
यह कॉलेज पहले नंबर पर है। जिसे नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेम वर्क में साल 2022 में 12वां स्थान मिला था। साल 2021 में भी इसे NIRF की रैंकिंग में 12वां स्थान मिला था। जबकि साल 2020 में इसे 15वीं रैंक पर था ।
2) अमृता ऑफ इंजीनियरिंग
नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेम वर्क में इस कॉलेज को साल 2021 में इसे 16वीं रैंक मिली थी। वहीं साल 2022 में 19वीं रैंक हासिल हुई थी। अमृता ऑफ इंजीनियरिंग एक ऐसा कॉलेज है, जहां दाखिलें के बाद आपको नौकरी के साथ ही अच्छा पैकेज मिलेगा ।
3) SRM IST कॉलेज
SRM IST कॉलेज इंजीनियरिंग करने वाले छात्रो के लिए ये सबसे बेस्ट ऑप्शन है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेम वर्क की रैंकिंग में इस कॉलेज को वर्ष 2022 में 24वां स्थान मिला है। वहीं वर्ष 2021 में इसे 34वां स्थान मिला था और जबकि NIRF की वर्ष 2020 की रैंकिंग में इस कॉलेज को 41वां स्थान मिला था।
4) एमिटी नोएडा
इस कॉलेज को एनआईआरएफ की रैंकिंग में 2022 में 25वां स्थान मिला है। साल 2021 में इसे 31 वां स्थान मिला था। जबकि 2020 में इसे 32 स्थान मिला था। एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेम वर्क (NIRF) की रैंकिंग में प्राइवेट कॉलेजों में चौथे नंबर पर है।
5) SOA कॉलेज
SOA कॉलेज टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। इस कॉलेज को नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेम वर्क (NIRF) 2022 की रैंकिंग में 27वां स्थान मिला था. वहीं साल 2021 की रैंकिंग में इसे 32वां स्थान हासिल हुआ था।
ये भी पढ़े:- 12वीं पास के लिए यहां निकली है ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर नौकरी,जल्दी करें आवेदन