India News (इंडिया न्यूज़), Vastu Tips for Married Life: घर में कई बार वास्तु दोष होने पर इसका असर लोगों के जीवन और पारिवारिक रिश्तों पर भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में यदि आपके और आपके साथी के बीच हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। ऐसे स्तिथि में आप इन वास्तु टिप्स को ट्राई कर सकते हैं। इन्हें अपनाने से आपको अपने जीवन में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

बेडरूम के वास्तु टिप्स

दरअसल, वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पति-पत्नी का कमरा दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें अपने कमरे में जितना हो सके, हल्के रंगों का प्रयोग करें। वहीं, वास्तु के मुताबिक, कमरे में लकड़ी से बने बेड का प्रयोग करना बेहतर माना गया है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि सोते समय आपका सिर दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि पति को बेड की दाईं तरफ और पत्नी को बेड की बाई तरफ सोना चाहिए।

Mor Pankh Ke Niyam: घर की किस दिशा में मोर पंख रखने से होता है धन लाभ, जानिए मोर पंख से जुड़े वास्तु शास्त्र के ये नियम

बेडरूम में न रखें ये चीजें

बता दें कि, वास्तु शास्त्र के मुताबिक वैवाहिक जोड़े को अपने बेडरूम में राधा-कृष्ण जी की तस्वीर लगानी चाहिए। साथ ही आप बेडरूम में पशु-पक्षियों के जोड़ी की मूर्ति या तस्वीर भी रख सकते हैं। इससे जोड़ी की जीवन में प्रेम बना रहता है। वहीं बेडरूम में पति-पत्नी की तस्वीर लगाना चाहते हैं, तो इसे हमेशा पश्चिम दिशा बेहतर रहेगी। वास्तु शास्त्र में माना गया है कि पति-पत्नी को अपने कमरे में कभी भी हिंसक पशुओं और महाभारत आदि से जुड़ी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। इससे नकारात्मकता बढ़ती है, जिससे यह पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े भी बढ़ने लगते हैं। साथ ही बेडरूम में ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने से भी बचना चाहिए। इससे रिश्ते के बीच तनाव बढ़ सकता है।

Luxury Trains: ऐसी 5 शानदार ट्रेन यात्राएं, जो आपकी जीवन भर की यात्रा का वादा करती हैं