India News ( इंडिया न्यूज़ ) IFFI 2023 : गोवा के पणजी में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के समापन समारोह में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त करने के बाद हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस ने कहा कि सिनेमा उन चुनिंदा माध्यमों में से एक है, जिसमें लोगों को जोड़ने की शक्ति है। दस दिवसीय फिल्म महोत्सव का समापन जर्मनी की ‘एंडलेस बॉर्डर्स’ को बेस्ट फिल्म के लिए गॉल्डन पीकॉक पुरस्कार दिया गया। वहीं दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित वेब सीरिज ‘पंचायत’ सीजन टू ने बेस्ट ओटीटी सीरिज पुरस्कार जीता। बेस्ट ओटीटी सीरिज पुरस्कार को पहली बार फिल्म महोत्सव में जगह दी गई थी।
माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने समारोह में माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं इस समारोह में ऋषभ शेट्टी को उनकी कन्नड़ फिल्म कंतारा के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया है।
माइकल डगलस ने कही ये बात
सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का धन्यवाद देते हुए डगलस ने कहा, ”आज जो कुछ भी हमारे विश्व में चल रहा है उसके बीच ये महोत्सव फिल्म निर्माण के जादू की याद दिलाता है। सिनेमा उन चुनिंदा माध्यमों से से एक है, जिसके पास हमें एकजुट करने और परिवर्तित करने की शक्ति है।
ये भी पढ़ें –