India News (इंडिया न्यूज), Igla-S Missile In Indian Army : पहलगाम हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव समय के साथ बढ़ता ही चला जा रहा है। जानकारों का मानना है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो किसी भी वक्त दुनिया में एक नई जंग छिड़ सकती है।

कश्मीर में 26 निर्दोष भारतीयों की हत्या ककने के बाद से भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन ले सकता है। दोनों देशों की सेनाएं भी युद्ध अभ्यास कर रही हैं। ये बात पाकिस्तान अच्छी तरह से जानता है कि वो किसी भी हाल में भारत को नहीं हरा सकता है। फिर भी उनके नेता भारत को जंग और परमाणु हथियारों की धमकी दे रहे हैं।

लेकिन भारत पर इन धमकियों का कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि भारतीय सेना ने हर परिस्थिति में पाकिस्तान से ज्यादा मजबूत है। अब तनाव के बीच भारतीय सेना की ताकत और बढ़ गई है। असल में सेना को रूस से इग्ला-एस (Igla-S) मिसाइल डिलीवर हो गई है।

ड्रोन और लड़ाकू विमानों का काल (Igla-S)

रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस के इन एयर डिफेंस सिस्टम को खास तौर पर सीमावर्ती इलाकों में तेज और सटीक एयर डिफेंस के लिए तैनात किया जा रहा है। आपको बता दें कि इग्ला-एस दुश्मन सेना के ड्रोन और लड़ाकू विमानों को हवा में ही नष्ट करने में सक्षम है।

Igla-S मैनपैड्स (MANPADS) यानी मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे सैनिक अपने कंधों पर रखकर फायर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल हवा में कम दूरी के हवाई लक्ष्यों को मार गिराने के लिए किया जाता है। पिछले कई दशकों से भारत की सशस्त्र सेनाएं (थलसेना और वायुसेना) रूस की इस इग्ला मिसाइल का इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन अब यह काफी पुरानी हो चुकी है।

Igla-S मैनपैड्स की खासियत

बता दें कि पहले वाले इग्ला की रेंज 3-4 किलोमीटर है, जबकि लेटेस्ट इग्ला-एस की रेंज करीब छह (06) किलोमीटर है। ये दुश्मन के ड्रोन, फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और मिसाइल को मार गिरा सकती है। रूस की रोसोबोरोनएक्सपोर्ट कंपनी अब भारत में ही इस मिसाइल सिस्टम को एक भारतीय कंपनी के साथ मिलकर बनाने की तैयारी कर रही है।

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच इग्ला-एस के आ जाने से भारतीय सेना को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी। वैसे चीन की मदद से आए दिन पाकिस्तान बॉडर पार से आतंकियों को ड्रोन के जरिए हथियार भेजता रहता है। भारतीय सुरक्षाबलों ने कई बार इस प्रयासों को विफल किया है। इस मिसाइल प्रणाली की तैनाती ने पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर सैन्य दबाव को और मजबूत किया है।

Pahalgam Attack की जांच नहीं होने दे रहा पाकिस्तान, सोशल मीडिया के जरिए झूठ का जाल बुनकर खेल रहा ये गंदा काम

होने वाला है कुछ बड़ा! हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, खबर सुन पाकिस्तानियों के छूटे पसीने