इंडिया न्यूज़,दिल्ली (IGNOU January 2023): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2023 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बड़ा कर 10 फरवरी, 2023 तक कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट – ignou.ac.in पर जाकर इग्नू द्वारा प्रस्तावित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते हैं। इसकी जानकारी इग्नू ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया है, इसके साथ ही इग्नू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि जनवरी 2023 सेशन के लिए ऑनलाइन और ओडीएल दोनों मोड के लिए 10 फरवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं।