India News (इंडिया न्यूज),  IIT Baba Abhay Singh:  महाकुंभ के दौरान वीडियो वायरल करने वाले आईआईटी बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। सिंह ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दी थी। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंचकर आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया। बाबा के पास से गांजा भी बरामद हुआ है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है। जयपुर पुलिस ने अभय सिंह से पूछताछ की है। आईआईटी बाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि होटल में पुलिस आई है। मैंने अपना सामान पैक कर लिया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है।

भोलेनाथ का बताया प्रसाद

उन्होंने कहा, “सब भूल गए हैं, भोलेनाथ का प्रसाद सब जगह है। मैं कुछ नहीं समझा रहा हूं। यहां कोई हमारी मदद नहीं कर रहा है। लोग सिर्फ मैसेज करते हैं। मैं पूरी रात सो नहीं पाया। वे मुझे जीने नहीं दे रहे हैं। अब उन्होंने अनुमति दे दी है। अपने सनातन का ख्याल रखें। मैं दूसरे देश में जाकर भी लोगों को सनातन बना सकता हूं। सच्चाई की कोई कमी नहीं है। पुलिस वाले मेरे साथ हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं। मैं थक गया हूं। मेरे पास कुछ नहीं बचा है, न पैसा, न संपर्क।”

खुद चलकर चोर को दे आई न सिर्फ अपना फोन बल्कि बता डाला पासवर्ड भी…वायरल वीडियो को देख खुद बोलेंगे ‘वाह दीदी वाह’

यह सब ड्रामा- IIT बाबा

आईआईटी बाबा ने आगे कहा, ”हाल ही में मीडिया वालों ने मेरे साथ ऐसा किया, कोई मेरे साथ नहीं है। यह कहने का क्या फायदा कि हम साथ हैं। यह सब ड्रामा है।” दरअसल, हाल ही में बाबा ने दावा किया था कि एक न्यूज चैनल में गेस्ट ने उनके साथ मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अभय सिंह ने कहा कि यह महादेव का प्रसाद है, सभी बाबा इसे पीते हैं। वे (पुलिस) उनके खिलाफ केस दर्ज कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह अवैध है। साधुओं ने पीया है सबके सामने सबूत है, सबके सामने सबूत है, फिर सबको गिरफ्तार करो।

Rohit Sharma की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर पाया BCCI, कांग्रेस नेता शमा को ऐसा धोया, याद रखेंगी 7 पुश्तें