India News (इंडिया न्यूज), IIT Baba Reacts On Expell: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचे हुए संतों के बीच कुछ ऐसे बाबा भी सामने आए हैं, जो अचानक वायरल हो गए हैं। पॉप्युलर होते ही इन बाबाओं के नाम से विवाद भी जुड़ गए हैं। इन्हीं में से एक हैं आईआईटी वाले बाबा, जिनका असली नाम अभय सिंह है। IIT वाले बाबा धड़ाधड़ इंटरव्यूज दे रहे हैं, इस दौरान वो अपने मां-बाप और गुरु के बारे में अनाप शनाप बातें कर रहे हैं। नतीजा ये हुआ कि उन्हें अखाड़े से बाहर कर दिया गया। अब अभय ने इस पूरे विवाद पर रिएक्शन दिया है और एक बार फिर से विवाद खड़ा कर दिया है।

क्या राज छुपाए बैठे हैं IIT Baba?

‘आईआईटी वाले बाबा’ के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह को जूना अखाड़ा से निकाल दिया गया है। उन पर आरोप है कि वो अपने गुरू के बारे में अनाप-शनाप बातें कर रहे थे। कई संतों ने उनके बर्ताव पर नाराजगी भी जाहिर की है। अखाड़े से निकाले जाने के मामले पर अभय सिंह का पहला रिएक्शन आया है। उनका कहना है कि विवादों की वजह से नहीं बल्कि उन्हें पॉप्युलैरिटी की वजह से निकाला गया है। उन्होंने कहा कि ‘मैं महामंडलेश्‍वर और अन्‍य संतों से ज्‍यादा लोकप्रिय हो गया था, इसकी वजह से मुझसे सभी को दिक्कत हो रही थी’।

IITian बाबा ने लिख दिया पिता का विनाश, महाकुंभ से मशहूर हुए साधु ने बाप को दी गाली…कही ऐसी बात रो पड़ेगे जन्म देने वाले

Juna Akhada ने मारकर क्यों भगाया?

अभय सिंह का कहना है कि ‘उन्हें लग रहा है मैं मशहूर हो गया हूं तो मैं उनके बारे में कोई राज खोल दूंगा। इसीलिए ये भी फैलाया जा रहा था कि मैं किसी सीक्रेट मैडिटेशन पर चला गया हूं’। महंत करणपुरी ने कहा है कि वो कभी कोई साधु थे ही नहीं और कुछ भी बक देते थे। महंत ने ये भी बताया है कि ‘IIT वाले बाबा सनातन धर्म का अपमान कर रहे थे और इसी वजह से उन्हें मारकर भगा दिया गया’।

Mahakumbh 2025: नागा और अघोरी साधुओं की पूजा पद्धति में क्यों होता है अंतर? जानिए हैरान कर देने वाला सच