India News (इंडिया न्यूज़), IIT Madras Recruitment 2024: आईआईटी मद्रास ने गैर-शिक्षण पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 64 रिक्त पद भरे जाएंगे। इनमें ग्रुप ए के 4, ग्रुप बी के 16 और ग्रुप सी के 44 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से एक दिन यानी 12 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी। इस वैकेंसी के लिए 12 मार्च 2024 तक आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.iitm.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
आवश्यक तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 12 फरवरी 2024,
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12 मार्च, 2024।
आईआईटी मद्रास की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ग्रुप ए कैटेगरी में मुख्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार और खेल अधिकारी के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ग्रुप बी में जूनियर सुपरिटेंडेंट और फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर और ग्रुप सी में जूनियर असिस्टेंट, ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.iitm.ac.in पर जाना होगा। होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें। सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें। भरे हुए फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसे क्रॉस चेक कर लें। अब आवेदन पत्र सबमिट करें। भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
Also Read:
- Ramayana: Ranbir Kapoor की रामायण में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री, शूर्पणखा के रोल के लिए किया गया है कास्ट
- Showtime: Karan Johar ने जारी किया शोटाइम का बीटीएस वीडियो, Emraan Hashmi की सीरिज की रिलीज डेट का भी किया एलान