India News (इंडिया न्यूज), Illegal Dance Bar: देश में आधुनिकता ने वक्त के साथ पैर पसार लिया है। जिसके साथ-साथ अश्लीलता भी अपने चरम पर है। आये दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जो अश्लीलता से भरी और मानवता को शर्मसार करती हैं। ऐसी ही एक खबर महाराष्ट्र में नागपुर से आ रही है। जहां हिंगना इलाके में पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में छापा मारा। यहां ऑर्केस्ट्रा संगीत की आड़ में अवैध डांस बार चलता मिला। पुलिस ने सोमवार (9 दिसंबर) को यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां पहुंचकर 18 ग्राहकों और कर्मचारियों समेत कुल 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को मिली अवैध गतिविधि की सुचना
पुलिस ने बताया कि उन्हें रेस्टोरेंट में अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद डीसीपी लोहित मतानी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने रविवार आधी रात को एस बार एंड रेस्टोरेंट पर छापा मारा। पुलिस ने बताया कि जैसे ही अधिकारी रेस्टोरेंट में दाखिल हुए तो उन्होंने देखा कि एक महिला गाना गा रही थी और कई लड़कियां अश्लील तरीके से डांस कर रही थीं। इस दौरान वहां बैठे ग्राहक डांसरों पर नोट बरसा रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि हिंगना थाने में बार मालिक जय बलदेव हिरानी (42), मैनेजर राजू लालचंद झांबा (59), कैशियर देवेंद्र रामकृष्ण शेंडे (38) और 18 ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं सामने
बता दें कि यह अपनी तरह का पहला मामला नहीं है। इसी साल मई में मध्य प्रदेश के बैतूल में एक रिसॉर्ट में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने रिसॉर्ट पर छापा मारा। यहां डांस पार्टी चल रही थी और भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस ने एमपी-महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित रिसॉर्ट में मिले 45 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें 11 महिला बार डांसर भी शामिल हैं।