India News (इंडिया न्यूज), Imam Murder Case: यूपी के मुजफ्फरनगर से सटे शामली से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां एक इमाम की हत्या का मामला सामने आया है। इमाम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने बेटे ने ही की है। बेटे ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था।

क्या है मामला?

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के झिंझाना इलाके में एक मस्जिद के इमाम की कथित तौर पर उसके विक्षिप्त बेटे ने हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि झिंझाना थाना क्षेत्र के मन्नमजार गांव में मंगलवार को जंगल से 58 वर्षीय इमाम फजल उरहमान का सिर कटा शव बरामद किया गया।

Indian in Russian Army: रूसी सेना में भर्ती हुए दो भारतीय यूक्रेन युद्ध में मारे गए, विदेश मंत्रालय सख्त-indianews

बेटा जुनैद हुआ गिरफ्तार

इस मामले में उसके बेटे जुनैद (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है।  जुनैद विक्षिप्त बताया जा रहा है। बाद में पुलिस ने इमाम का कटा हुआ सिर और वारदात में इस्तेमाल किया गया फावड़ा बरामद कर लिया। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर जुनैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आरोप है कि फजल उरहमान अपने बेटे जुनैद की तलाश में जंगल में गया था। जहां, जुनैद ने उस पर फावड़े से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hunter Biden Convicted: ‘लेकिन मैं भी एक पिता हूं…’, बेटे को दोषी पाए जाने के बाद जो बिडेन की आई प्रतिक्रिया -IndiaNews