India News (इंडिया न्यूज़), Chardham Yatra Alert, उत्तराखंड: चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। इसी बीच आज मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के 4 जिलों को लेकर चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड के इन जिलों में मौसम विभाग ने पांच दिनों के लिए बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित देश के दूसरे राज्यों से आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों से ये अपील की है कि उत्तराखंड मौसम का अपडेट लेने के बाद ही वह यात्रा की शुरूआत करें।
प्रशासन ने यात्रियों से की सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील
बता दें कि यमुनोत्री में पूरे दिन रुक-रुक कर बर्फबारी जारी है। वहीं, गंगोत्री की ऊंची चोटियों पर भी ताजा हिमपात और धाम में बारिश होने की खबर सामने आ रही है। केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की है। गौरतलब है कि चारों धामों में बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी कर यात्रियों से कहा कि वह अभी जहां पर भी हैं वहीं पर रुक जाएं। साथ ही मौसम का जानकारी लेने के बाद ही आगे बढ़ें।
चारधाम यात्रा की शुरुआत में भी जारी हुआ था अलर्ट
मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही मंगलवार को बर्फबारी और हिमस्खलन की लेकर अलर्ट जारी किया था। IMD के अलर्ट के बाद सरकार ने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर गोमुख ट्रैक पर एक हफ्ते के लिए रोक लगा दी थी। जिसके बाद से सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई। बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सरकार ने किसी भी पर्यटक को किसी भी साहसिक खेल या फिर ट्रैकिंग करने की अनुमति नहीं देने का निर्णय किया था।
उत्तरकाशी में बर्फबारी-हिमस्खलन का अलर्ट
गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने उत्तरकाशी जिले में लगातार हो रही बर्फबारी और हिमस्खलन का अलर्ट देखते हुए अगले एक सप्ताह के लिए उत्तरकाशी के गोमुख ट्रैक को बंद कर दिया था। इसके लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक रंगनाथ पांडेय ने बाकायदा आदेश जारी किया था। आदेश में कहा, पयर्टकों को मौसम अनुकूल रहने पर ही गोमुख की तरफ जाने की अनुमति मिलेगी। गौरतलब है कि बर्फबारी की वजह से अभी तक चारधाम यात्रा पर आए किसी भी यात्री को गोमुख नहीं जाने दिया गया है।