India News(इंडिया न्यूज़),PM-Kisan Samman Nidhi installment 2025: देश के किसानों के लिए खुशखबरी के साथ चेतावनी भी है। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और अब किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। योजना के तहत हर साल पात्र किसानों को कुल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो हर चार महीने पर 2000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।
सरकार ने जारी किया अलर्ट
पिछली बार 19वीं किस्त पिछले महीने की 24 तारीख को जारी की गई थी, लेकिन अब 20वीं किस्त जारी होने से पहले सरकार ने एक अहम निर्देश जारी किया है। सरकार ने साफ किया है कि जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी नहीं की है, उनकी अगली किस्त रुक सकती है। सरकार की ओर से पहले भी इस बारे में चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन अब भी कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं करवाई है।
प्रदेश की इन महिलाओं को मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ, जल्द करें ये काम…
कैसे करें E-KYC
अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी 20वीं किस्त बिना किसी रुकावट के आपके खाते में पहुंचे, तो जल्द से जल्द ई-केवाईसी पूरी कर लें। इसके लिए किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट [pmkisan.gov.in](https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। वेबसाइट पर “फार्मर्स कॉर्नर” के ऑप्शन में जाकर “ई-केवाईसी” पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर दर्ज करें और जरूरी प्रक्रिया पूरी करें।
सरकार ने क्यों उठाया ये कदम
सरकार का यह कदम योजना में पारदर्शिता और किसानों को सही तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए उठाया गया है। अगर किसी कारणवश ई-केवाईसी पूरी नहीं होती है, तो सरकार किस्त जारी करने से इनकार कर सकती है। इसलिए सभी किसान बिना देर किए *ई-केवाईसी* की प्रक्रिया पूरी करें और अगली किस्त का लाभ सुनिश्चित करें।