India News ( इंडिया न्यूज़ ) Imran Khan Claim: मुश्किलों में घिरे होने के बाद भी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान के तेवर में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को लेकर नया खुलासा किया है। इमरान खान ने दावा किया है कि उन्हें पद से हटाने के लिए तभी से साजिश रची जाने लगी थी, जब वह पीएम पद पर थे।
बाजवा ने की थी साजिश
इमरान ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने ही उनकी सरकार को गिराने की साजिश की थी। इमरान के शब्दों में, ‘उनके करीबी और सेना के लोग उनसे पूछते थे कि उन्होंने इमरान को क्या हटाया तो उनका जवाब होता था, क्योंकि मैं खतरनाक था। उन्होंने दावा किया था कि मैं पाकिस्तान के लिए खतरनाक था और कुछ और वजहें थीं जिसकी वजह से मुझे हटाना पड़ा।’ इमरान का दावा है कि बाजवा ने ये बातें मान ली थीं।
इमरान खान को सत्ता से क्यों हटाया?
इमरान खान ने दावा किया कि जिन लोगों ने उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची थी उनमें पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा थे। इसको लेकर उन्होंने खुद ही काफी स्पष्ट कर दिया था क्योंकि उसने सेना के भीतर लगातार पूछा जा रहा था कि उन्होंने इमरान खान को सत्ता से क्यों हटाया? उनका कहना था कि इमरान खान खतरनाक है। वह पाकिस्तान के लिए भी खतरनाक है।