India News (इंडिया न्यूज)Imran Masood On Waqf Act: वक्फ संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि सत्ता में आए तो एक घंटे में नए वक्फ कानून का इलाज कर देंगे। यह वीडियो हैदराबाद में आयोजित आल इंडिया मुस्लिम मिल्ली काउंसिल के कार्यक्रम का है।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में इमरान मसूद कहते दिख रहे हैं कि अगर मस्जिदें नहीं होंगी तो नमाज़ कहां पढ़ी जाएगी? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो लाश कहां दफन की जाएगी? ईदगाह की तो बात ही छोड़ दीजिए। हम सत्ता में आए तो इसका इलाज घंटेभर में कर देंगे।
बुरे फंसे कन्हैया कुमार, गिरफ्तार की लटकी तलवार, जानिए क्या है पूरा मामला?
वक्फ कानून को नहीं किया जाएगा स्वीकार: इमरान मसूद
इमरान मसूद ने कहा कि समंदर में तूफान आता है तो छोटी कश्तियां उसका मुकाबला नहीं कर सकतीं, इसके लिए बड़े जहाज़ की जरूरत होती है। इसलिए कश्तियों को छोड़िए और बड़े जहाज़ की तैयारी कीजिए। मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा कि हम सब हिंसा के खिलाफ हैं। कहा कि यह लड़ाई केवल मुसलमानों की नहीं, बल्कि संविधान की है।
वक्फ संशोधन कानून लाकर संविधान को चोट पहुंचाई गई है, इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। भाजपा ने संविधान की आत्मा को कुचलने की कोशिश की है। इमरान ने अपील की कि लोग कानूनी दायरे में रहकर विरोध करें। कहा कि भाजपा ही देश में सबसे अधिक कानून-व्यवस्था को बिगाड़ती है। भारत की खूबसूरती उसकी विविधता में है, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाईचारे के साथ रहते हैं।