India News (इंडिया न्यूज), Milkipur UpChunav: मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान उस समय बड़ा बवाल मच गया जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि पुलिस मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उतरवाकर चेकिंग कर रही है। सपा ने आरोप लगाया है कि वोट देने आ रही महिलाओं का बुर्का उतरवाकर चेकिंग की जा रही है। सपा ने पत्र लिखकर कहा है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में महिला मतदाताओं का बुर्का उतरवाकर मतदान कर्मियों द्वारा चेकिंग की जा रही है। सवाल यह है कि पुलिस को यह कदम क्यों उठाना पड़ा? और क्या वाकई बुर्के के पीछे से कोई कार्रवाई की जा रही थी?

सपा ने वोटिंग में धांधली को लेकर लगाए आरोप

दरअसल, लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट जीतने के बाद सपा ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। वोटिंग से कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने प्रचार किया। इस सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस बीच एसपी प्रत्याशी अजित प्रसाद ने वोटिंग को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। अजित प्रसाद ने कहा कि सपा के पक्ष में वोट पड़ रहे हैं लेकिन यहां कुछ अराजक तत्व हैं, जो मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं. उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पुलिस प्रशासन भी समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट न देने का दबाव बना रहा है।

‘आचार संहिताओं का खुलेआम उल्लंघन’

सपा प्रत्याशी ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं, हर बूथ पर हमारे पोलिंग एजेंट हैं लेकिन कुछ जगहों से हमें सूचना मिल रही है कि एजेंटों को बाहर रखा जा रहा है और मतदाताओं को प्रशासन द्वारा डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक घाटमपुर, शिवनाथपुर, कुमारगंज से शिकायतें मिली हैं। वहीं, सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा सरकार ने लगातार दबाव बनाकर चुनाव को प्रभावित किया है। आज जब मतदान हो रहा है तो मुझे सूचना मिल रही है कि हमारे (सपा) कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ से भगाया जा रहा है। हमारे कम से कम 5 कार्यकर्ताओं को बंद कर दिया गया है। भीम राव अंबेडकर के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और सभी आचार संहिताओं का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।

मतदाताओं में भय पैदा किया जा रहा है

वहीं, सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव के बारे में कहा कि मतदाताओं में भय पैदा कर मतदान को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने का यह लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तत्काल हटाया जाना चाहिए और दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। उधर, सपा के एक्स पर लगातार शिकायतें की जा रही हैं। सपा ने मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 111, 126 और 127 पर प्रशासन और भाजपा नेताओं पर बूथ कैप्चरिंग और फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है।

Nora Fatehi की मौत की झूठी खबर कैसे फैली? क्या है खाई में गिरने वाले भयानक Video का सच, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें

नहीं हो रही कोई कार्रवाई

समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर बूथ संख्या 38, 41, 42, 43, 44, 162, 163, 164, 140, 141, 273, 274, 275 और 276 पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार व चौकी इंचार्ज खांडसा अनुराग पाठक व पीठासीन अधिकारी पर बूथ संख्या 11, 12, 13, 14 पर मतदान को प्रभावित करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। एसपी ने कहा कि कभी ईवीएम खराब हो रही है तो कभी पुलिस द्वारा मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। जनरल ऑब्जर्वर व पुलिस ऑब्जर्वर से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

Himachal News: हिमाचल में गरमाई सियासत, सुक्खू सरकार की बढ़ी टेंशन, SMC शिक्षक करेंगे धरना, जानें क्या है सरकार से मांग