इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (In Some Parts Of The Country) : देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया गया है। गत दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई। मंगलवार को भी राजधानी दिल्ली में बादल छाए हुए हैं। दिल्ली में गत कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे यहां के तापमान में कमी होने के कारण दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है। इस बीच, मौसम विभाग ने यूपी, गुजरात, राजस्थान और ओडिशा समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट किया गया जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों के विभिन्न जिलों में होने वाली भारी बारिश के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बताया है कि बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी, ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिसके कारण कई आसपास के कई राज्यों के मौसम में बदलाव होगा। भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बारिश होने की उम्मीद है।

अगले दो-तीन दिनों में होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, दिल्ली-एनसीआर जैसे कई राज्यों में भारी बारिश होने के आसार है। आईएमडी ने अपने नवीनतम मौसम पूवार्नुमान में बताया कि ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के और तेलंगाना में अगले 2-3 दिनों के दौरान तेज बारिश होगी।

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट

आईएमडी ने पुणे और रायगढ़, रत्नागिरी, सतारा सहित पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने पालघर, ठाणे, सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे और सतारा में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। नागपुर, वर्धा, गोंदिया और वाशिम सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना

बंगाल में 9 और 10 अगस्त को दक्षिण बंगाल के जिलों में बहुत भारी बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण 24 परगना और पुरबा मेदिनीपुर के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि इस अवधि के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में होगी हल्की फुलकी बारिश

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में दिन के दौरान आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

आईएमडी ने राजस्थान में भारी बारिश के लिए जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए कई जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली जिलों में आंधी के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें : लगातार तीसरी बार रेपो रेट में 0.5 फीसदी का इजाफा, लोन लेने वालों पर अब कितना बढ़ेगा भार

ये भी पढ़ें : दिल्ली में इस दिन नहीं मिलेगी सीएनजी, पहले ही कर लें तैयारी

ये भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों ने की 14000 करोड़ की खरीदारी, जानिए आगे कैसा रहेगा रुख

एआईआईएमएस नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर कर रहा भर्ती,कब तक करें आवेदन,जानें

एचसीएल में होगी डाक्टरों के 12 पदों पर भर्ती,कैसे होगी पदों पर नियुक्ति,जानें

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube