Coronavirus Cases in India: कोरोना महामारी एक बार फिर अपने पैर तेजी के साथ पसार रही है। वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रहा कोरोना सभी के लिए चिंता का विषय बन चुका है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत में पिछले 24 घंटे का डाटा जारी कर दिया है। पिछले 24 घंटे में देश में 170 कोविड के नए मामले सामने ाए हैं।
पिछले 24 घंटों में इतने मामले किए गए दर्ज
आपतो बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 170 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद अब देश में कोरोना महामारी के कुल मामलो की संख्या बढ़कर 4,46,80,094 हो गई हैं। वहीं, राहत की खबर ये है कि 221 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही कोविड से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,47,002 हो गई है।
Also Read: फुटबॉल टीम को चीयर करने पहुंचे रणबीर-आलिया ने खींचा सबका ध्यान, एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया कपल