PM Narendra Modi Meeting: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार, 6 मार्च को अगले महीने पड़ने वाली प्रचंड गर्मी की आशंका को देखते हुए बैठक की है। केंद्रीय गृह सचिव और कैबिनेट सचिव के अलावा अन्य आला अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे। इस मीटिंग में पीएम मोदी को मॉनसून, गेहूं और अन्य रबी फसलों पर मौसम के प्रभाव सहित अन्य जानकारी दी गई है।

न्यूज चैनलों को दिए ये निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में गर्मी को लेकर निर्देश दिया है कि सभी अस्पतालों में गर्मी को लेकर ऑडिट किया जाए। इसके साथ ही PMO ने जानकारी दी है कि मौसम विभाग से प्रधानमंत्री मोदी ने दैनिक मौसम पूर्वानुमान इस तरह से जारी करने को कहा है जिसे आसानी से लोग समझ सकें। साथ ही उसे प्रसारित किया जा सके। बैठक में इसे लेकर भी चर्चा की गई कि टीवी न्यूज चैनल और FM रेडियो रोजाना दैनिक मौसम पूर्वानुमान को समझाने के लिए अपने कुछ मिनट खर्च कर सकते हैं।

PMO ने दी बैठक की जानकारी

PMO ने आगे कहा कि इस बैठक में पेयजल, सिंचाई जल आपूर्ति और चारा की निगरानी के लिए हो रही कोशिशों की भी समीक्षा की गई है। इसके अलावा पीएम मोदी को जरूरी आपूर्ति की उपलब्धता तथा आपात स्थिति के लिए तैयारियों के संदर्भ में हॉस्पितलों के बुनियादी ढांचे की तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी गई है। जंगल की आग से निपटने के लिए पीएम ने एक समन्वित प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया।

जंगल की आग से निपटने पर दिया जोर

जंगल की आग को रोकने के लिए और उससे निपटने के प्रयासों के लिए प्रणालीगत परिवर्तन की आवश्यकता जताई। पीएम मोदी ने जलाशयों में चारे और पानी की उपलब्धता पर नजर बनाए रखने को लेकर भी निर्देश दिए हैं। PMO ने भारतीय खाद्य निगम को लेकर कहा कि अनाज के भंडारण को प्रतिकूल मौसम की स्थिति में तैयार रखें।

Also Read: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम हॉस्टल सील, उमेश पाल हत्याकांड का तैयार हुआ था ‘ब्लूप्रिंट’

Also Read: अजय देवगन की ‘भोला’ का शानदार ट्रेलर रिलीज, माथे पर भस्म लगाकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाते आए नजर