India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow: लखनऊ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई सड़क विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में विकास कार्यों की दृष्टि से एक नया अध्याय जुड़ रहा है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विजन और मुख्यमंत्री योगी जी का मिशन दोनों का भरपूर योगदान है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “लखनऊ में विकास कार्यों की दृष्टि से एक नया अध्याय जुड़ रहा है। लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में विकास का जो नया अध्याय लिखा जा रहा है उसमें हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विजन और मुख्यमंत्री योगी जी का मिशन दोनों का भरपूर योगदान है।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,”2014 के पहले के भारत और 2014 के बाद के भारत में आज अंतर स्पष्ट दिखाई देता है। 2014 के पहले के भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर था…अखिलेश सरकार में भ्रष्टाचार इस तरह हावी हो चुका था कि उसने आम जनता में अविश्वास पैदा कर दिया था। पिछले 9 वर्षों में भारत सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ है। आज दुश्मन टेढ़ी निगाहों से भारत की ओर नहीं देख सकता।”
ये भी पढ़ें – Opposition Parties Meeting: मामता बनर्जी समेत ये नेता पहुंचे बैंगलोरु, विपक्षी बैठक में गठबंधन के नाम पर भी होनी है चर्चा