इंडिया न्यूज (India News), Tomato Price Hike, नई दिल्ली: बाजार में महंगे टमाटरों ने खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है। बारिश के कारण टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में 30 से 60 रुपये किलो में मिल रहे हैं। वहीं जीटीबी नगर की सब्जी मंडी में 90 से 100 रुपए किलो तक टमाटर मिल रहे हैं।

आजादपुर मंडी के एक आढ़ती ने बताया कि इस बार मानसून जल्दी आ गया है। जिस कारण टमाटर खराब हो गए हैं। ऐसे में जब तक बारिश होगी तब तक टमाटर का दाम गिरने की कोई भी उम्मीद नहीं है। टमाटर की कीमत आगे और भी बढ़ सकती है। टमाटर को स्टोर भी नहीं किया जा सकता है। फसल के तैयार होते ही तुरंत टमाटर बेचना पड़ता है।

जब टमाटर की लगी थी एक रुपए किलो की बोली

वहीं खरीदारों ने इसे लेकर कहा, “जहां पहले एक किलो टमाटर लेते थे, वहीं अब आधा किलो लेंगे। लेना तो पड़ेगा, नहीं तो सब्जी में स्वाद कैसे आएगा।” लोगों के मुताबिक अब टोमैटो सूप पीना तो बिल्कुल ही बंद करना पड़ेगा। नासिक कृषि उपज मंडी में करीब एक महीने पहले टमाटर की बोली एक रुपए किलो लगी थी। किसान बेहद ही निराश और हताश हो गए थे।

खरीदारों के लिए टमाटर खरीदना हुआ मुश्किल

किसानों की नाराजगी इतनी बढ़ गई थीं कि वह लोग टमाटर फेंक कर चले गए थे। पर अब जब टमाटर महंगा हो गया है, तो किसानों के चेहरे भी खिले होंगे। मगर खरीदारों के लिए टमाटर खरीदना काफी मुश्किल हो सकता है। एक महीने पहले तक ब्लिंकिट पर 32 रुपए किलो टमाटर मिल रहे थे। मगर अब ब्लिंकिट पर 100 रुपए प्रति किलो तक टमाटर मिल रहे हैं।