India News (इंडिया न्यूज़), Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिला में बागमती के बाद अब बूढ़ी गंडक और गंडक उफान पर है। बता दें कि नेपाल के द्वारा पानी छोड़ने और लगातार बारिश के बाद जिला के गंडक नदी का जल स्तर बढ़ गया है। जिसके बाद जिला पर एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।  जिला प्रशासन की टीम अलर्ट पर है,  अंचल अधिकारी और जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया है।

कई नदियों में उफान की स्थिति बनी हुई है

बीते तीन चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा एक बार  फिर से लोगों को सताने लगा है और जिला के कई नदियों में उफान की स्थिति बनी हुई है। नेपाल के द्वारा अब पानी छोड़ने की वजह से लगातार जल स्तर में वृद्धि हो रही है। वहीं जिसके बाद अब जिला की प्रमुख नदी में गंडक और बूढ़ी गंडक नदी उफान पर है। जिसके बाद इन नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और इन नदियों के निचली इलाको में फैलने का खतरा मंडराने लगा है।

जिलाधिकारी ने दिया अलर्ट मोड में रहने का निर्देश

लगातार बारिश और जिले की नदियों में उफान को लेकर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया है की, बाढ़ से पूर्व जिले के स्थानीय अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है।  हालांकि उन्होंने बताया है की अभी स्थिति वैसी नहीं है, मगर जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है।

Read More: यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमले में एक बड़े अधिकारी सहित 7 लोगों की मौत, 67 घायल