भारत और बंगलादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 314 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत, बंगलादेश को सिर्फ 87 रन की लीड ही दे सकी। दूसरे दिन के पहले सेशन में बंगलादेश के तेज गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों को आउट कर कमर तोड़ दी। सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल (10), शुभमन गिल (20) और चेतेश्वर पुजारा (24) रन ही बना सके। विराट कोहली एक बार फिर फ्लोप रहे, वह सिर्फ 24 रन ही बना सके।
5वें विकेट के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 159 रनों की पार्टनरशिप की। पंत अपने शतक से सिर्फ सात रन से चूक गए। पंत ने 107 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 93 रनों की पारी खेली। उनका साथ देते हुए श्रेयस अय्यर ने 105 गेंदोे में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रन की पारी खेली। बंगलादेश की ओर से शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम ने चार-चार विकेट लिए। तस्कीन अहमद और मेहदी हसन को एक-एक विकेट मिला।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बंगलादेश ने अपने दूसरे पारी में बिना विकेट खोये 7 बना लिए हैं।