IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 22 नवंबर के दिन नेपियर में खेला जाएगा। इसके साथ ही इस मैच से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन इस मैच से बाहर हो गए हैं। अब इस मैच में न्यूजीलैंड टीम की कमान टिम साउथी संभालेंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी

अब न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे टी20 में शामिल नही रहेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये बताया गया है कि ‘केन विलियमसन टी20 सीरीज का तीसरा मैच नही खेलेंगे। क्योंकि उनको पहले से ही तय मेडिकल अपॉइंटमेंट के लिए जाना है।

टिम साउथी करेंगे न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी

इसे देखते हुए टीम में उनके जगह मार्क चैपमैन को जगह दी जा रही है। वह टीम के साथ सोमवार को प्रैक्टिस सेशन में जुड़ेंगे। केन विलियमसन के इस मैच से बाहर होने के बाद कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करते हुए दिखंगे।

Also Read: सिसोदिया ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- ‘BJP का पार्षद आया तो वह सिर्फ केजरीवाल को गाली देगा’