India News (इंडिया न्यूज),IND Vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। जिसकी शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस टी20 सीरीज में शुभमन गिल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। गिल भारत के साथ लीग मैचों तक रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं खुद को सबसे छोटे फॉर्मेट में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर ढालना चाहता हूं।
शुभमन गिल ने क्या कहा?
मैच से पहले शुभमन गिल ने कहा कि, मुझे लगता है कि रोहित भाई ओपनिंग बल्लेबाज थे और विराट भाई ने भी इस वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत की। मैंने भी टी20 में पारी की शुरुआत की है। इसलिए मुझे लगता है कि मैं टी20 में ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाना चाहूंगा। रोहित और विराट के सवाल पर गिल ने कहा कि विराट भाई और रोहित भाई ने जो हासिल किया है। अगर मैं उसे हासिल करने या उस तक पहुंचने की कोशिश करूंगा तो मेरे लिए यह काफी मुश्किल होगा। हर खिलाड़ी का अपना लक्ष्य होता है, जहां वह पहुंचना चाहता है। यह दबाव है। अगर आप वहां पहुंचना चाहते हैं जहां दूसरे पहुंचे हैं, तो आप पर ज्यादा दबाव होगा।
अभिषेक शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत
टीम की प्लेइंग इलेवन से जुड़े सवाल पर शुभमन गिल ने कहा कि अभिषेक शर्मा मेरे साथ पारी की शुरुआत करेंगे और ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। जिससे यह साफ हो गया कि अभिषेक शर्मा भारत के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं। अभिषेक ने आईपीएल में काफी तेज पारी खेली थी। जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई है। ऋतुराज पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ चुके हैं।
बिहार के इस लूजर नेता पर दांव लगा रही BJP, जानें कुशवाहा को क्यों भेज रही संसद