India News (इंडिया न्यूज़),India Alliance Meeting: लोकसभा 2024 से पहले पीएम मोदी की सरकार से दो – दो हाथ करने के लिए बनी विपक्षी गठबंधन INDIA का मुंबई में आज 31 अगस्त और एक सितंबर को बैठक होना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। ऐसे में बैठक से पहले पीएम पद के लिए दावेदारी भी चर्चा में है। बता दें पीएम पद के दावेदार के लिए कई नाम साम ने आए हैं। इस मामले पर बात करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे नहीं लगता कि हमें किसी प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की जरूरत है
प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा
यह पूछे जाने पर कि INDIA गठबंधन का पीएम चेहरा कौन होगा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, “अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे नहीं लगता कि हमें किसी प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की जरूरत है। चुनाव होने दीजिए, हमें बहुमत मिलने दीजिए। उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।”
कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला
INDIA गठबंधन की बैठक पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, “एक संयोजक होना चाहिए। मुझे लगता है कि एक वर्किंग ग्रुप की भी जरूरत है क्योंकि जिस तरह के हालात बन रहे हैं – हम इस तरह हर दो महीने में बैठक नहीं कर सकते हैं। मेरा मानना है कि वर्किंग ग्रुप बनाकर यदि अधिक नियमित रूप से बैठकें आयोजित की जाएं तो यह निश्चित रूप से प्रभावी होंगी।”
यह भी पढ़े-
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मिलेगी ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा, एलन मस्क ने किया ऐलान
- रामलला को बाधी गई जगन्नाथ धाम मंदिर की राखी, मंदिर के मुख्य पुजारी ने की थी भेंट