India Beat Pakistan in Asian Champions Trophy पाकिस्तान को 3-1 हरा सेमिफाइनल में जगह बनाई
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Asian champions trophy: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत का मुकाबला (ind vs pak)पाकिस्तान से हुआ, इस रोंमाचित मैच में भारतीय टीम ने अपना जौहर दिखाते हुए अपने चिर परिचित प्रतिद्धंवधी पाकिस्तान को 3-1 से न सिर्फ हरा दिया बल्कि सेमिफाइनल में भी जगह पक्की कर ली है।
भारत की और से दागे गए गोल ind vs pak hockey match
Ind vs pak hockey match: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर रोमांचक मैच अपने नाम कर लिया। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से एक मात्र गोल जुनैद ने किया वहीं भारतीय टीम की और से दो गोल (harmanpreet singh) हरमनप्रीत और एक आकाशदीप ने किया है। मैच के दौरान भारत पाकिस्तानी टीम पर 2-0 से बढ़त बनाए हुए था इस दौरान पाकिस्तान की ओर से एक गोल किए जाने के बाद नतीजा 2-1 हो गया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने एक गोल ओर कर दिया और मैच अपने नाम कर लिया।
भारतीय खेमे में खुशी पाकिस्तानी हुए मायूस nd vs pak
Ind vs pak hockey match: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे मैच में भारत की जीत के बाद भारत में हॉकी के प्रेमियों में खुशी का माहौल है। वहीं पाकिस्तान में मातम पसर गया है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान में होने वाला हर मैच दुनियाभर के खेल प्रेमियों के लिए रोमांचित करने वाला होता है। इस दौरान मैदान पर मौजूद दर्शकों ने मैच का खूब लुत्फ उठाया।
Read More: Cocktail for Omicron ओमिक्रॉन को बेअसर करेगा एंटीबॉडी कॉकटेल का टीका
Read MOre: Record Daily Number of Cases of COVID-19 ब्रिटेन में दूसरे दिन फिर कोरोना विस्फोट 88,376 मिले नए केस
Connect With Us : Twitter Facebook