India News (इंडिया न्यूज), India New Poweful Desi Weapon After Brahmos: भारत ने आतंकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चला कर दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी थी। इस दौरान भारत के कई पावरफुल हथियारों ने इंटरनेशनल हेडलाइन्स बटोरी थीं, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चाएं ब्रह्मोस की हुई थीं। इस मिसाइल ने पाकिस्तान के हैवी गार्डेड एयरबेसेस पर ऐसा कहर बरपाया था कि शहबाज शरीफ सीधा अमेरिका से मदद मांगने पहुंच गए थे। वहीं, अब भारत ने एक और देसी हथियार तैयार कर लिया है। 155 अस्त्रों से बने इस देसी हथियार का परीक्षण भी हो चुका है और इसे दूर से देखकर ही पाकिस्तान के पांव कांपने लगे हैं।

पाकिस्तान में छुपे आतंकियों की जो हालत हुई है, उसके बाद ब्रह्मोस मिसाइल की चर्चाएं दुनिया के कोने-कोने में फैल गई है। आलम ये है कि इंटरनेशनल लेवल पर इस मिसाइल की डिमांड बढ़ गई है और इसके खरीदने के लिए कई पावरफुल देशों की लाइन लग गई है। इस कामयाबी के बीच भारत ने एक और खतरनाक स्वदेशी हथियार तैयार कर लिया है। DRDO के द्वारा तैयार किया गया ये हथियार असल में 155 तोपखाने का गोला है। डीआरडीओ ने 2 साल लगाकर 155 मिमी के तोपखाने के गोला-बारूद तैयार किए हैं और इसके अब तक इसके चार वेरिएंट्स का सफल परीक्षण भी हो चुका है।

इंदिरा गांधी का अपमान कर बैठे Rahul Gandhi! वीडियो वायरल होते ही मच गया बबाल, चारों ओर से हो रही थू-थू

तोपखाने के गोला-बारूद के खतरनाक वैरिएंट की बात करें तो इस लिस्ट में हाई एक्सप्लोसिव (HE) राउंड्स, स्मोक राउंड्स और ड्यूल पर्पस इम्प्रूव्ड कन्वेंशनल म्युनिशन (DPICM) राउंड्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हें नवंबर तक यूजर ट्रायल्स के लिए उतारा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि 155 एमएम के तोप बेहद पावरफुल हैं और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से काफी आगे हैं। इन तोप के दो फीट के गोलों का वजन करीब 45 किलो, जो इसे 24 से 32 किलो मीटर की दूरी तक अटैक कर सकते हैं।

CM Yogi से भी 2 कदम आगे निकले इस राज्य के मुख्यमंत्री, इन 12 भ्रष्ट अफसरों को दिखाया बाहर का रास्ता, DM साहब को भी किया सस्पेंड