India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan Trade Ban : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत लगातार पाकिस्तान को एक के बाद एक झटके दे रहा है। मोदी सरकार ने सिंधू का पानी रोककर पड़ोसी देश को सबसे बड़ी चोट दी है। इस वार से वहां पर हड़कंप मच गया है। भारत ने इस बार उसकी ऐसी गर्दन मरोड़ी है कि वो संभाल ही नहीं पा रहे हैं। इसके अलावा भारत ने आयात-निर्यात भी बैन करके रखा है।

इससे पाक की हालत पतली है। लेकिन अब इससे बचने के लिए पड़ोसी देश ने नया रास्ता ढूंढा है। लेकिन भारत को पाकिस्तान का यूएई वाला प्लान के बारे में पता चल गया है। भारत सरकार अब पाकिस्तान के इस प्लान को भी विफल कर रही है।

पाकिस्तान का यूएई वाला प्लान

दरअसल, पाकिस्तान अपना कोई भी सामान भारत नहीं भेज सकता। इसलिए वह तीसरे देशों के ज़रिए अपना सामान भेजने की कोशिश कर रहा है। लेकिन भारत भी इस पर नज़र रख रहा है। भारत पहले ही साफ़ कर चुका है कि पाकिस्तान से कोई भी सामान सीधे, तीसरे देशों के ज़रिए या तीसरे देश के ब्रांड के साथ भारत नहीं आ सकता।

अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाली एंटी-स्मगलिंग बॉडी यानी राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने पाकिस्तान से आने वाले उन सामानों को रोकना शुरू कर दिया है, जिन्हें यूएई जैसे तीसरे देशों के रास्ते भेजा जा रहा है।

आपको बता दें कि पहलगाम हमले के मद्देनजर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से 2 मई को एक आदेश जारी किया गया था। इसके तहत भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले या वहां से निर्यात होने वाले सभी सामानों के आयात और पारगमन पर तत्काल रोक लगा दी है। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने जांच बढ़ा दी है।

भारत सरकार रख रही है खास नजर

पाकिस्तान अपने खजूर और ड्राई फ्रूट्स यूएई के जरिए भारत में भेजने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इसको विफल करने के लिए पाकिस्तान मूल के सामान की गहन जांच की जा रही है। इसके अलावा यूएई के रास्ते भारत सामान भेजने की कोशिश की घटनाओं को यूएई सरकार के सामने उठाया गया है।

‘Pak डरा हुआ है, 100 किमी अंदर घुसकर आतंकियों को मारा…’, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दहाड़े अमित शाह, परमाणु धमकी पर दिया मुंहतोड़ जवाब

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तुलना बिन लादेन के खात्मे से की, सेना से सबूत मांगने वालों पर साधा निशाना