India News (इंडिया न्यूज), India HAROP Drones: भारत और पाकिस्तान बीच तनाव चरम पर है। पहलगाम में आतंक फैलाने वालों की पाकिस्तान में जड़ें ही उड़ा दी गईं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर में 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए तो पाकिस्तान उबल पड़ा और फिर से भारत पर अटैक करने लगे, फिर से पाकिस्तान के हमले में 15 कश्मीरी मारे गए, जिनमें बच्चे महिलाएं और एक जवान भी था। पाकिस्तान की इस हैवानियत का बदला भारत ने वहां का एयरडिफेंस सिस्टम तबाह करके ले लिया है और भारत के इस मिशन में सबसे अहम रोल निभाया है एक ‘छोटे से ड्रोन’ ने, जिसकी पावर से पड़ोसी देश अनजान है।

HAROP Drone ने कैसे फैलाई तबाही?

पाकिस्तानी आर्मी ने गुरुवार को दावा किया कि भारत ने कराची और लाहौर जैसे कई शहरों पर ड्रोन का इस्तेमाल कर अटैक किया है। पाकिस्तान सेना ने खुद ही कबूल कर लिया है कि भारत ने HAROP ड्रोन इस्तेमाल किए हैं, जो इजराइल में तैयार किए गए हैं। इस छोटे से ड्रोन ने पाकिस्तान में जो तबाही मचाई है वो तो सिर्फ ट्रेलर है। इस ड्रोन की ताकतें और खासियत सुनकर पड़ोसी देश जंग से मैदान से भाग खड़ा होगा। इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) द्वारा विकसित HAROP एक अगली पीढ़ी की ल्वाटिंग म्यूनिशन सिस्टम है, जो बिना चालक के हवाई वाहनों (UAVs) और सटीक मार्गदर्शन वाली म्यूनिशन की क्षमताओं को जोड़ती है।

Operation Sindoor ने पाक में मचाई कितनी तबाही? नया वीडियो आया सामने, देख पानी मांगने लगे आतंक के आका

Missile का भी काम करता है ये Drone

HAROP निगरानी ड्रोन और एक घातक मिसाइल दोनों के रूप में काम करता है। यह टारगेट लोकेशन पर मंडराता है, फिर लक्ष्य की पहचान करता है और आखिर में गिर जाता है। जिससे यह जल्द से जल्द खतरों के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी हो जाता है। ये युद्ध जैसे हालातों में शानदार परफॉर्मेंस का ट्रैक रिकॉर्ड रखता है और इसकी सबसे बड़ी खासियत दुश्मन के हवाई रक्षा को तबाह करने की है।

इंडिया ने आसमान से भेजी एक और आतंक की मौत, हवा में हिंदुस्तानी लोगो के साथ की थी ये करतूत, ऑपरेशन सिन्दूर में मिली चूहे की मौत

पावर जानकर भाग खड़े होंगे Pakistani

यह ड्रोन 9 घंटे तक नॉन स्टॉप टारगेट का पीछा कर सकता हऔर 1,000 किमी तक की संचालन रेंज प्रदान करता है, जो बिना ऑपरेटर को अग्रिम मोर्चे के खतरों से उजागर किए गहरे ऑपरेशन्स को सक्षम बनाता है। ये मानव रहित भले ही है लेकिन इसमें दो-तरफा डेटा लिंकिंग मौजूद है, इसके माध्यम से ये मानव ऑपरेटर द्वारा रियल टाइम में निर्णय लेने की क्षमता रखता है। हालातों के मुताबित ये हमला रद्द करते खुद को छुपा भी सकता है। HAROP ड्रोन एक एक सील किए गए कैनिस्टर में लॉन्च किया जाता है।
HAROP में इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO), इन्फ्रारेड (IR), और फॉरवर्ड-लुकिंग इन्फ्रारेड (FLIR) सेंसर्स, एक रंगीन CCD कैमरा और एंटी-रडार होमिंग क्षमताओं से लैस है, जिसके जरिए ये दुश्मन को पहचानने में बाज की नजर रखता है। ये ड्रोन 23 किलोग्राम का विस्फोटक पेलोड लेकर चलता है, जिसके जरिए ये ड्रोन मूविंग टारगेट, जैसे रडार और मिसाइल सिस्टम को भी तबाह कर सकता है।