India News (इंडिया न्यूज),Amit Shah:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि 2019 के पुलवामा हमले के बाद भारत को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों पर हवाई हमले करके कड़ा जवाब देने की जरूरत थी, क्योंकि इससे दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदल गया। अमित शाह का यह बयान जम्मू-कश्मीर में हुए हमले की छठी बरसी पर आया है, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।
40 जवान शहीद हुए थे शहीद
पुलवामा हमले के कुछ दिनों बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमला जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। बाद में हवाई हमले ने दुनिया भर के आतंकियों को संदेश दिया कि भारत की सीमाओं और उसकी सेना को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गृह मंत्री ने कहा कि उनके मारे जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर हवाई हमले किए और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इससे दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदल गया है और दुनियाभर के आतंकियों को यह संदेश मिल गया है कि वे भारत की सीमाओं और उसकी सेना से खिलवाड़ नहीं कर सकते। मैं इस दिन शहीद हुए 40 जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
पुलवामा में शहीदों को श्रद्धांजलि दी
इससे पहले गृह मंत्री ने एक्स को लिखा कि मैं कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।उन्होंने लिखा कि आतंकवाद पूरी मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन है और पूरा विश्व इसके खिलाफ एकजुट है। सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, मोदी सरकार आतंकियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ अभियान चलाकर उन्हें पूरी तरह से नष्ट करने के लिए कृतसंकल्प है।