India News (इंडिया न्यूज़), Earthquake Delhi: दिल्ली NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके। जानकारी के हिसाब से भूकंप की तीव्रता 6.2 रही। दिल्ली में ये झटके दोपहर करीब 2:51 बजे महसूस किए गए।
नेपाल रहा केन्द्र (Earthquake Delhi)
दिल्ली-NCR में महसूस किए गए जबरदस्त भूकंप के झटके. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.6 थी जो 03-10-2023 को 14:25:52 IST, अक्षांश: 29.37 और लंबाई: 81.22, गहराई: 10 किमी, स्थान: नेपाल में आया था।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंद्र नेपाल में 29.37 डिग्री उत्तर अक्षांश पर और 81.22 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था।
ये भी पढ़े:
- America: धोखाधड़ी मामले में पेशी के लिए न्यूयॉर्क के अदालत में पहुंचे ट्रंप, कहा- राजनीतिक हमले की नीयत से…
- US Plane Crash: अमेरिका के पूर्वी यूटा में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सीनेटर, पत्नी और दो बच्चों की गई जान